जागरण समाचार : बटला हाउस - TopicsExpress



          

जागरण समाचार : बटला हाउस मुठभेड़ मामले में फैसला आज Thu Jul 25 10:29:34 2013 जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बहुचर्चित बटला हाउस मुठभेड़ मामले में आरोपी इंडियन मुजाहिदीन के कथित आतंकी शहजाद अहमद के संबंध में साकेत कोर्ट बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुना सकती है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शास्त्री ने गत 20 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। पढ़ें: क्या है बटला हाउस एनकाउंटर अंतिम जिरह के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा था कि शहजाद के खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं। अभियोजन पक्ष ने 70 गवाह पेश किए थे, जिनमें से छह चश्मदीद थे। वहीं, शहजाद ने अपने बचाव में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद दो आतंकियों सैफ और जीशान की गवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई थी। उसका कहना है कि उसे मामले में फंसाया गया है। दिल्ली में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए सभी लोगों के परिजनों की आंखे इस फैसले पर टिकी हैं। पुलिस को पता चला था कि घटना को अंजाम देने वाले आतंकी बटला हाउस के एक फ्लैट में छिपे हुए हैं। 19 सितंबर, 2008 को पुलिस ने फ्लैट को घेर लिया तो अंदर से फायरिंग होने लगी। गोली लगने से दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई। जवाबी फायरिंग में दो कथित आतंकी भी मारे गए।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran पर
Posted on: Thu, 25 Jul 2013 08:59:37 +0000

Trending Topics



/div>

Recently Viewed Topics




© 2015