जब तक में नोयडा मैं - TopicsExpress



          

जब तक में नोयडा मैं रहूंगी तब तक यहाँ कहीं भी मस्जिद नही बनने दूँगी : दुर्गा नागपाल दुर्गा शक्ति नागपाल उसी सम्प्रदायिक संगठन की सदस्या हैं जिसने 1990 से अब तक ग्रेटर नोइडा में मस्जिद बनाने की वहन के निवासियों की तमाम आवेदन ठुकरा दिये हैं वहीं इसी अवधि में ग्रेटर नोयडा अथारिटी ने 200 से ज़ादा मंदिर, आश्रम के लिये हज़ारों एकड ज़मीन आवंटित की है, यहाँ पर मस्जिद बनाने के लिये विगत 24 सालों में ज़मीन क्यों नही आवंटित की गयी ए दुर्गा शक्ति जैसे ईमानदार अफ़सरों से पूछा जाना चाहिये| जब दुर्गा शक्ति नागपाल मस्जिद की दीवार पर लात मार कर चिल्ला चिल्ला कर मस्जिद गिरने के लिये पुलिस वालों को उकसा रही थी तो वो शायद भूल गयी थी की उनके ऑफीस और मस्जिद के रास्ते में बीसिओं मंदिर थे और सारे के सारे अवैध रूप से सरकारी ज़मीन पर बनाये गये थे. अरविन्द केजरीवाल, सोनिया गाँधी और चड्ढीधरिओं से पूछा जाना चाहिये की उन्होने उस मस्जिद को ही क्यों चूना गिरने के लिये रास्ते में बने तमाम अवैध मंदिर स ADMIN.... SR.....
Posted on: Sun, 04 Aug 2013 09:00:12 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015