जवाब दे - TopicsExpress



          

जवाब दे कांग्रेस.. 1.शिक्षा क्यों बन गई है मनी मेकिंग मशीन? 2.आजादी के वक्त डॉलर और रुपये की कीमत बराबर थी। फिर आज डॉलर के सामने रुपये की कीमत 60 रुपये से ज्यादा क्यों? 3.मालदीव और बांग्लादेश जैसे देशों की करंसी स्थिर है फिर भारत के अर्थशास्त्री पीएम रुपये को कमजोर होता क्यों देख रहे हैं? 4.कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? 5.कांग्रेस ने दशकों पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था तो फिर आज गरीबी क्यों नहीं हटी? 6.10 साल पहले भारत की दो यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में थीं, लेकिन आज सिर्फ एक क्यों? 7.10 साल पहले चीन की एक भी यूनिवर्सिटीदुनि या की टॉप यूनिवर्सिटीज में नहीं थीं पर आज 32 हैं, ऐसा क्यों? 8. महंगाई, बेरोजगारी की बात आते ही कांग्रेस सेक्युलरिज्म का बुर्का क्यों पहन लेती है? 9. रेलवे स्टेशनों पर सड़ रहा अनाज शराब बनाने वालों को क्यों बेचा गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उस अनाज को गरीबों में बांटने का आदेश दिया था? 10. रेलमंत्री पवन बंसल के खिलाफ सबूत होने के बाद भी सीबीआई ने उन्हें गवाह क्यों बनाया? 11.कोलगेट में सीबीआई रिपोर्ट बदलवाने के पीछे कौन था, पीएमओ इस बारे में देश को सच क्यों नहीं बताते? 12. भारतीय सैनिकों को सिर काट ले जाने के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तानी अधिकारियों को चिकन क्यों खिलाया गया? 13. भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद इटली के नौसैनिक क्यों वापस भेजे गये? 14. महंगाई, बेरोजगारी जैसे सवालों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांध देश को जवाब क्यों नहीं देते हैं? 15. सरदार सरोवर बांध की फाइल पर क्यों बैठे हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, क्यों फाइलें आगे नहीं बढ़ती हैं? 16.बिजली बनाने के लिये कोयले की जरूरत है तो क्यों उसे पूरा नहीं किया जा रहा है? 17.यूपीए शासनकाल में हर फाइल को बढ़ाने में इतना समय क्यों लग रहा है? 18.पाकिस्तान के साथ आंख में आंख डालकर बात क्यों नहीं करती है सरकार?
Posted on: Wed, 25 Sep 2013 17:09:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015