डियर प्राइम मिनिस्टर, आज - TopicsExpress



          

डियर प्राइम मिनिस्टर, आज रात अगर आपके बेडरूम में कुछ लोगो की सिसकिया सुनाई दे या रोने की आवाज आये तो घबराइयेगा नहीं, आराम से विलियम टेन की एक गोली खाकर सो जाइएगा। ये देशभक्त लोग थे जो कल रात देश के लिए दुश्मनों के हाथ धोखे से मार दिए गए थे। अब आप ही सोचियेगा सर जिन लोगो ने देश के खातिर अपने सर कटा दिए हो भला वो आपको क्यों कोई तकलीफ देंगे? मगर थे बड़े जज्बाती आपको अपना पिता समझते थे क्योकि देश का राजा अपनी प्रजा का पिता ही होता है इसलिए हो सकता है आज रात वो अपने पिता से अपने क़त्ल का इंसाफ माँगने जाने की हिमाकत कर बैठे पर आप उनकी इस हिमाकत को माफ कर दीजियेगा। और उनसे कड़े शब्दों में कह दीजियेगा की मरने वालो के साथ मरा नहीं जाता हमें अपने पडोसी देशो के साथ अमन के साथ रहना है क्योकि हम गाँधी जी की परम्परा के संवाहक है जहाँ गाल पर थप्पड़ खाने के बाद दूसरा गाल आगे किया जाता है।
Posted on: Tue, 06 Aug 2013 16:15:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015