दिग्विजय सिंह ऐसा कह रहे - TopicsExpress



          

दिग्विजय सिंह ऐसा कह रहे हैं, इसका मतलब साफ़ है कि काँग्रेस ने अपने राज्यों में दंगे भड़काने की पूरी तैयारी कर ली है... यह काँग्रेस की जानी-पहचानी चाल है, जब वह घोटालों और कुशासन से बुरी तरह घिरी हुई है तब उसे नरेंद्र मोदी से निपटने का एक ही तरीका समझ में आ रहा है कि "मुसलमानों को डराओ". गुजरात में पिछले दस साल में कोई दंगा नहीं हुआ है. जबकि राजस्थान और यूपी में कई दंगे हो चुके हैं... अब दिग्गी राजा की "कुटिल काँग्रेसी योजना" के अनुसार खुद काँग्रेस वाले ही अपने राज्यों में दंगे भड़काने का काम करेंगे, और "पालतू मीडिया" के जरिए दोष मढ़ेंगे भाजपा पर, नरेंद्र मोदी का रास्ता रोकने का और कोई ठोस प्लान नहीं बना पा रहे काँग्रेसी. इसलिए अब मुसलमानों को "भाजपा-संघ-विहिप-मोदी" के नाम पर डराओ और उनके वोट दुह लो... मुसलमानों को सावधान रहने की जरूरत है. काँग्रेस उनके साथ "डबल गेम" खेलने की तैयारी कर रही है... २०१४ के चुनावों में भाजपा चाहे जितनी बार विकास के मुद्दों पर चुनाव की तैयारी कर ले, लेकिन काँग्रेस-सेकुलरों-वामपंथियों की सुई २००२ के दंगों पर ही अटकी रहेगी, और अब यह नया "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला गेम प्लान". पता नहीं मुसलमान कब तक काँग्रेस के हाथों बेवकूफ बनते रहेंगे.....
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 14:18:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015