दाढ़ी रखने के ये 5 फायदे - TopicsExpress



          

दाढ़ी रखने के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आपआपकी बढ़ती दाढ़ी को लेकर भले ही आपकी प्रेमिका कितने ही ताने दे लेकिन शेविंग न करने का इतना सेहतमंद बहाना आप खुद भी नहीं जानते होंगे। जानिए दाढ़ी रखने के कई सेहतमंद फायदे जो अलग-अलग शोधों में प्रमाणित हो चुके हैं। 1. त्वचा के कैंसर से बचाव सदर्न क्वीन्सलैंड के शोध की मानें तो दाढ़ी रखने से सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से 95 प्रतिशत तक बचाव होता है जिससे उन्हें त्वचा के कैंसर का रिस्क नहीं रहता है। शोधकर्ता इसे सनस्क्रीन या कपड़े जितना ही प्रभावी मानते हैं। 2. दमकती त्वचा ओहियो स्टेट वेक्सनर मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं का मानना है कि दाढ़ी रखने से त्वचा पर बैक्टीरियाई संक्रमण से बचाती है जिससे मुंहासे, दाग या रैशेज नहीं होते हैं। इससे त्वचा, शेविंग की गई त्वचा की अपेक्षा अधिक स्वस्थ और दमकदार रहती है। 3. एलर्जी से बचाती है जिस तरह नाक के बाल नाक में प्रवेश करने वाले एलेर्जिक कणों व प्रदूषण को रोकते हैं उसी तरह दाढ़ी त्वचा पर एलर्जी पैदा करने वाले कणों या प्रदूषित तत्वों को प्रवेश करने से रोकती है। एलर्जी एंड एस्थमा सेंटर ऑफ न्यूयॉर्क मेडिकल सेंटर के विशेषज्ञों का मानना है कि दाढ़ी चेहरे पर प्रदूषण के कणों को प्रवेश करने से रोकती है इसलिए इसे रोज अच्छे से साफ करें 4. आकर्षण बढ़ता है इवोल्यूशन एंड ह्यूमन बिहेवियर जर्नल में प्रकाशिक शोध के अनुसार, महिलाएं उन पुरुषों की ओर अधिक आकर्षित होती हैं जिनकी दाढ़ी होती है। इसमें यह भी माना गया है कि दाढ़ी रखने वाली युवाओं के व्यक्तित्व से उनका पौरुष झलकता है जो विपरत सेक्स को प्रभावित करता है। 5. नमी बनी रहती है शायद आप नहीं जानते होंगे पर त्वचा की नमी की जरूरत पूरी करने के लिए ऑयल ग्लैंड होते हैं जो त्वचा को नमीं देते रहते हैं। हवा, धूल और प्रदूषण से त्वचा की नमी खत्म हो जाती है जिसके लिए दाढ़ी सुरक्षा कवच का काम करती है। ऐसे में ड्राइ स्किन वाले लोगों के लिए दाढ़ी रखना यकीनन फायदे का सौदा है। Admin 02
Posted on: Sat, 10 Aug 2013 19:38:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015