दिल्ली की स्पेशल टास्क - TopicsExpress



          

दिल्ली की स्पेशल टास्क फोर्स की हिरासत में मुरादाबाद के एक किसान की मौत होने के बाद बवाल हो गया है। दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रील थाने की स्पेशल टास्क फोर्स ने किसान को बाइक चुराने के आरोप में पकड़ा था। पुलिस ने मुरादाबाद के गांव धनारी से शुक्रवार को सुबह छह बजे एक किसान खुशीराम यादव (45 वर्ष) समेत दो लोगों को उनके घर से पकड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि, पुलिस के जवानों ने गाड़ी में उनकी जमकर पिटाई की। खु‌‌शीराम के नाजुक अंग पर प्रहार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। एसटीएफ के जवान उसकी लाश को जंगल में फेंककर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। पुलिस को जान बचाने के लिए नजदीक के थाने में घुसना पड़ा। किसान की हत्या से गुस्‍साई भीड़ ने थाने को घेर लिया और पुलिस के जवानों को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे। कई घंटे चले हंगामे के बाद मृतक खुशीराम यादव के बेटे राजू यादव की तहरीर पर धनारी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एसआई संतोष चंद्र, हवलदार विजयपाल और तीन सिपाहियों प्रवीन, संदीप और सतेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 323 और 302 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज। एफआईआर के तुरंत बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, तब जाकर भीड़ शांत हुई। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेजा गया है। धनारी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की कार DL 1yc-9249 भी कब्जे में ले ली है और हथियार भी जमा करा लिए हैं। amarujala/news/crime-bureau/farmer-died-in-delhi-police-custody/?google_editors_picks=true
Posted on: Fri, 02 Aug 2013 11:48:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015