दंगाई चुन-चुन कर लोगों को - TopicsExpress



          

दंगाई चुन-चुन कर लोगों को मारते रहे और गृह मंत्री दुबके रहे : मायावती किश्तवाड़ से फैली आग ने राज्य के दूसरे हिस्सों को भी चपेट में ले लिया है तो इस मसले पर सियासत भी तेज हो गई है। जम्मू के 10 जिलों में से आठ जिलों में कर्फ्यू सोमवार को भी जारी है। सूबे में ऐसे हालात पांच साल बाद बने हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को कि‍श्‍तवाड़ में फि‍र से हिंसा हो गई, जि‍समें छह लोग जख्‍मी हो गए। बताया जा रहा है कि हिंसा पुलि‍स और प्रदर्शनकारि‍यों के बीच हुई। घायलों में तीन लोग आम नागरि‍क हैं और तीन पुलि‍सकर्मी हैं। पी चिदंबरम ने किश्‍तवाड़ हिंसा के बारे में केंद्र सरकार की तरफ से बयान देते हुए कहा कि किश्‍तवाड़ में नौ अगस्‍त से ही शांति है। हालांकि किश्‍तवाड़ हिंसा के मसले पर संसद में सोमवार को खूब हंगामा हुआ। बीजेपी ने किश्‍तवाड़ की घटना के लिए राज्‍य सरकार को दोषी ठहराया तो उमर और फारुक अब्‍दुल्‍ला ने गुजरात दंगों का राग छेड़ दिया। राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि जम्‍मू-कश्‍मीर एक फैमिली की प्राइवेट प्रॉपर्टी हो गई है, इसलिए वहां दूसरे नेताओं को घुसने से रोक दिया जाता है, इस पर फारुक अब्‍दुल्‍ला ने पलटवार करते हुए कहा कि 2002 दंगों के दौरान भी नरेंद्र मोदी ने दूसरे नेताओं को राज्‍य में घुसने की इजाजत नहीं दी थी। किश्‍तवाड़ में हिंसा भड़काने का आरोप झेल रहे जम्‍मू कश्‍मीर के गृह राज्‍य मंत्री सज्‍जाद किचलू ने सोमवार को इस्‍तीफा दे दिया। हालांकि उन्‍होंने खुद को बेकसूर बताया है। जम्मूः राज्य के गृह मंत्री का इस्तीफा, न्यायिक जांच के आदेश साथ ही उन्‍होंने सवाल भी उठाए हैं कि गुजरात दंगों के बाद वहां के सीएम नरेंद्र मोदी ने क्‍यों नहीं इस्‍तीफा दिया था। राज्‍य सरकार ने किश्‍तवाड़ हिंसा मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि बसपा प्रमुख मायावती ने किचलू को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि किश्‍तवाड़ में हिंसा के दौरान एक समुदाय के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया लेकिन वहां के गृह राज्‍य मंत्री चुप रहे और राज्‍य सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। मायावती ने किश्‍तवाड़ हिंसा की उच्‍चस्‍तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। उन्‍होंने किश्‍तवाड़ के हालात के लिए केंद्र और राज्‍य दोनों को जिम्‍मेदार ठहराते हुए किचलू को जेल भेजे जाने की मांग की। inagist/all/366946601605939200/ Kishtwar Hindus are killed, their shops burnt, they lost living & shelter. Deviating attn from... inagist bhaskar/article-ht/JK-JAM-latest-news-jammu-news-kasmir-news-hindi-news-4345274-PHO.html
Posted on: Tue, 13 Aug 2013 04:39:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015