देश का सबसे ज्यादा - TopicsExpress



          

देश का सबसे ज्यादा दौलतमंद मंदिर तिरुपति बालाजीका मंदिर है इस मंदिर की कुल संपत्ति 5200 करोड़ रुपए है, शिरडी साईं बाबा का मंदिर आय के मामले में भारत का दूसरा सबसे दौलतमंद मंदिर है, तीसरे नंबर पर माता वैष्णों देवी का मंदिर है जिसकी सालाना आय 500 करोड़ रुपए है, जबकि सिद्धि विनायक मंदिर को 46 करोड़ रुपए सालाना दान में मिलते हैं। उत्तराखंड की भयानक त्रासदी के कई दिन बाद भी किसी धर्मस्थल के प्रबंधकों द्वारा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किसी बड़े सहायता कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की है. मंदिरों के पास जो अकूत दौलत है वो जनता की संपत्ति है. उसका जनहित में इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा धार्मिक और मानवीय कर्म होगा आखिर धन के खजाने में पडे रहने या उसका गलत इस्तेमाल करने को कैसे स्वीकर किया जा सकता है जबकि लोग मर रहे हैं? Pls share it guys.....so dat everybdy wl undrstand dat we r just wasting our money....
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 16:30:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015