देश मे लग सकती है - TopicsExpress



          

देश मे लग सकती है इमरजेंसी -- जी हाँ ये सत्य है --पिछले १५ अगस्त को प्रधानमंत्री ने कहा था की देश मे विदेशी मुद्रा का भण्डार अगले छ: महीनों के लिए पर्याप्त है --तब से आज तक रूपया करीब आठ बार गिर चुका है --यानी अब देश के पास मात्र ४-५ महीनों के लिए ही विदेशी मुद्रा बची है ---देश से सारे फॉरेन इन्वेस्टर अपनी पूँजी वापस ले रहे हैं --और कांग्रेस सरकार दुनिया मे अपनी विश्वनीयता खो चुकी है --अत: कोई भी अब भारत मे इन्वेस्ट नहीं करना चाहता --ऊपर से तुक्का ये की भारत के वित्त मंत्री से लेकरवाणिज्य मंत्री कहते फिर रहें हैं की चिंता की कोई बात नहीं है --सब मैनेज कर लीया जायेगा --लेकिन कैसे ,और क्यूँ चिंता नहीं करें इस पर सरकार मौन हो जाती है -- आगे अगर तय समय पर ही चुनाव होते हैं तो ओकुटूबर मे चुनाव की घोषणा हो जायेगी और चुनाव अचार संहिता लग जायेगी ---और जब चुनावका समय आएगा तो देश का विदेशी मुद्रा भण्डार खत्म हो चुका होगा ---तब दो ही रास्ते बचेंगे --एक सोना गिरवी नहीं वरन बेचना पड़ेगा और दूसरा आई.एम.ऍफ़ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ) से अमरीका की शर्तों पर कर्जा लेना --और ऐसे हालात मे सरकार इमरजेंसी लगा सकती है --चुनाव टाल सकती है --और फिर जो सरकार बनेगी भारत मे वो अमेरिका और ब्रिटेन के इशारे पर बनेगी --यानी देश अपनी आजादी फिर से खो देगा ---और हम सब टापते रह जायेंगे ----क्यूँ की आज हम अगर अभी सड़कों पर न उतरे तो विदेशी हमारी चढ्ढी उतार कर हमे नंगा करके पूरी दुनिया के सामने हमारी इज्ज़त उतार देंगे --फैसला आपका है --चढ्ढी आपकी है --इज्ज़त आपकी और देश की है --सब दांव पर लग चुका है -- जय जन जय भारत
Posted on: Thu, 29 Aug 2013 20:05:34 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015