""नैतिक जिम्मेदारी"" कह कर - TopicsExpress



          

""नैतिक जिम्मेदारी"" कह कर हिन्दु को नीचा दिखाना कितना अच्छा लगता है..........मैं भी कुछ ""नैतिक जिम्मेदारी"" दिखा देती हूँ शायद आपका सर धर्मनिरपेक्ष (हिन्दु???) होने के कारण झुक जाये और अपने आप को धर्मनिरपेक्ष कहने में शर्म महशुस होने लगे।............................. ११ साल से लगातार एक "सुसंगठित गिरोह" ने अनथक दुष्प्रचार किया हुआ है... पहले लोअर कोर्ट, फिर हाई कोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट, फिर गुजरात के बाहर केस, फिर SIT, फिर कोई और आयोग, फिर CBI... भारत के वर्तमान इतिहास में आज तक एक व्यक्ति के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। यह साबित करता है कि यह "संगठित देशद्रोही सेकुलर-वामपंथी गिरोह" भीतर से कितना डरा हुआ है...तुम्हारा यही "हिंदुत्व द्वेष" "राष्ट्रद्रोह" और "मोदी से घृणा" हम जैसे आम आदमियों को नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े रहने की "जिद" देती है... बल प्रदान करती है............ अगर मिडीया ट्रायल के द्वारा नरेन्द्र मोदी को दोषि मान कर सजा दिया जाय तो हर सप्ताह नरेन्द्र मोदी को 50 बार फाँसी का सजा मिले। लेकिन कोर्ट ने आज तक कभी नरेन्द्र मोदी के बारे में कुछ नही कहा। इस देश में कानून नाम का कोई चीज है जिसके निचे मिडीया भी आता है। शर्म करो ""नैतिक जिम्मेदारी"" का ढोल पिटने वाले ग्वार सेकुलर और मिडीया जनता सब समझने लगी है। (1) राउरकेला और जमशेदपुर में 1964 के सांप्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने 2000 हिंदुओ को मार डाला . ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (2) बंगाल 1947 में सांप्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने 5000 हिंदुओ मार डाला – सत्तारूढ़ पार्टी -कांग्रेस - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (3) 1967 अगस्त रांची में सांप्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने 200 हिंदुओ फिर मारा गया – सत्तारूढ़ पार्टी -कांग्रेस- ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (4) 1969 अहमदाबाद में सांप्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने 512 से अधिक हिंदुओ को मार डाला सत्तारूढ़ पार्टी – कांग्रेस - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (5) 1970 महाराष्ट्र में भिवंडी सांप्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने लगभग 80 हिंदु मारे गए – सत्तारूढ़ पार्टी -कांग्रेस - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (6) अप्रैल 1979 में मुसलमानों ने जमशेदपुर में साम्प्रदायिक दंगों,में 126 हिंदुओ मार डाला, पश्चिम बंगाल 125 से अधिक हिंदु मारे गए – सत्तारूढ़ पार्टी -CPIM - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (7) अगस्त १९८० मुरादाबाद साम्प्रदायिक दंगों में लगभग मुसलमानों ने 2000 हिंदुओ को मार डाला – सत्तारूढ़ पार्टी – कांग्रेस - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (8) मई 1984 भिवंडी में साम्प्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने 146 हिंदुओ को मार डाला, – सत्तारूढ़ पार्टी -कांग्रेस, ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (9) अक्टूबर 1984 दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगों में मुसलमानों ने 2733हिंदुओ को मार डाला – सत्तारूढ़ कांग्रेस -पार्टी - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (10) अप्रैल 1985 में मुसलमानों ने अहमदाबाद में सांप्रदायिक दंगों में 3000 हिंदुओ को मारा गया | – सत्तारूढ़ कांग्रेस - पार्टी - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (11) जुलाई 1986 में मुसलमानों ने अहमदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा 59 हिंदुओको मार डाला | – सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (12) अप्रैल – मई 1987- 81 हिंदु मारे गए सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस मेरठ में साम्प्रदायिक उत्तर प्रदेश, हिंसा | - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (13) 1983 फ़रवरी 2000 हिंदु को मार डाला | | Nallie, असम में सांप्रदायिक हिंसा प्रधानमंत्री – इंदिरा गांधी. - ""किसकी है नैतिक जिम्मेदारी"" (14) कश्मीर हिन्दुओ से खाली हो गया उस का जिम्मेदार कौन है, कांग्रेस सत्ता में और इस का अलावा बहुत कांड है जो कांग्रेस ने किये है, इन को मीडिया क्यों नहीं रोता क्यों सिर्फ गुजरात दीखता है..... अगर इतना सब जानने के बाद भी कोई मोदी को ""नैतिक जिम्मेदारी"" का पाढ़ पढाता है तो वह किसी भी मयने में इस देश के साथ नही है। हिन्दुओ के साथ हुये इस अत्याचार के बाद भी कोई अपने हिन्दु भाई के साथ खडा़ ना हो कर आताताई मुस्लमान का साथ देता है और अपने आप को ""धर्मनिरपेक्षता"" कहता है तो वह हिन्दु तो कतई नही हो सकता है। धर्मनिरपेक्षता हिन्दु सिर्फ भेड़ कि खाल में भेडीया है।
Posted on: Fri, 26 Jul 2013 12:11:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015