‘न्याय’ के जयकारे के बीच - TopicsExpress



          

‘न्याय’ के जयकारे के बीच कुछ सवाल यूँ ही मन में आ गए...शायद आपके मन में भी आ रहे हों... 1. 1984 में तीन हजार से ज्यादा सिख नागरिकों के नरसंहार के लिए किसको फां...सी की सजा हुई...............? 2. 1987 के हाशिमपुरा-मलियाना (मेरठ) में 42 युवाओं के नरसंहार के लिए किसे फांसी की सजा हुई...............? 3. 1989 में भागलपुर दंगे के दौरान एक हजार से ज्यादा लोग क़त्ल कर दिए गए, उस मामले में किसे फांसी की सजा हुई...............? 4. 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराने के मामले में क्या किसी को सजा मिली...............? 5. बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद हुए 1992-93 के मुंबई दंगों में सैकड़ों नागरिक मारे गए, उस मामले में किसे फांसी हुई...............? 6. 2002 में गुजरात नरसंहार के लिए किसे फांसी की सजा हुई है...............? 7. 1996 में बथानीटोला से लेकर 1997 में लक्ष्मणपुर बाथे तक में दलितों के नरसंहार के लिए किसे फांसी की सजा हुई है...............? इन बर्बर जनसंहारों और कत्लेआमों को हुए 29 साल से लेकर 16 साल तक गुजर गए, लेकिन न्याय कहाँ है? सवाल तो और भी हैं लेकिन छोडिये........................! Admin 02
Posted on: Wed, 28 Aug 2013 09:14:18 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015