पाकिस्तान के सात अक्षर - TopicsExpress



          

पाकिस्तान के सात अक्षर !!!!!! इकबाल के द्वारा भारत यानि हिंदुस्तान के लिए कहे गए शब्द नापाक का उल्टा या Opposit शब्द पाक होता है .इसी को लेकर पाकिस्तान शब्द बनाया गया. जिसका अर्थ पवित्र देश होता. वैसे यह दो शब्दोंपाक +स्तानसे बना हुआ लगता है .परन्तु उर्दू के इसके सात अक्षर हैं. जिनके हरेक अक्षर से पाकिस्तान के उन हिस्सों या प्रान्तों का पता चलता है, जो जिन्ना पाकिस्तान में शामिल करना चाहता था लेकिन कई हिस्से शामिल नहीं हो सके. यह सात अक्षर इस प्रकार हैं:- 5 .ते - ت-त =तराई (गंगा यमुना का सिं 1 .पे -پ -प -= ( पंजाब ) 2 .आलिफ-ا - अ =असम ( पूर्वोत्तर प्रांत ) 3 .काफ़ - ک - क =कश्मीर 4 .सीन - س -स =सिन्धचित क्षेत्र ) 6 .अलिफ - ا -अ = अवध ( पूरा यूपी ) 7 .नून - ن -न = निजाम ( हैदराबाद ). इस प्रकार इन उर्दू के सात अक्षरों से मिलकरपाकिस्तान - پاکستانशब्द बना है। .जो उसके क्षेत्र को भी प्रदर्शित करता है। परन्तु इन में से चार हिस्से असम , कश्मीर, अवध, तराई एवं निजाम पकिस्तान को नहीं मिले। जिन्ना ने कराची में जब 14 अगस्त 1947 को पहली बार पाकिस्तान का झंडा फहराया तो कहा था कि इन हिन्दुओं ने हमारे साथ धोखा किया तथा आधा अधूरा, टूटा फूटा पाकिस्तान दे दिया है यह सुन कर सुहरावर्दी ने जिन्ना से कहा था, आप कुछ समय धैर्य रखिये। ,देखना एक दिन यही हिन्दू पूरा हिंदुस्तान चांदी की तश्तरी पर रख कर आपको पेश कर देंगे। पुराने लोगों को स्मरण होगा उन दिनों मुसलमान यह नारा लगाते थे, हँस के लिया है पाकिस्तान, लड़ के लेंगे हिन्दुस्तान। इसी लिए पाकिस्तान किसी भी बहाने भारत से तब तक लड़ता रहेगा, जब तक या तो पाकिस्तान मिट जाये अथवा भारत इस्लामी देश बन जाये। लोग कुछ भी करें अथवा कहते रहें पाकिस्तान से मित्रता कभी नहीं होगी, हो ही नहीं सकती।
Posted on: Wed, 30 Oct 2013 10:44:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015