पिछले पोष्ट का शेष - TopicsExpress



          

पिछले पोष्ट का शेष भाग.... 26.हम जिन भी लोगों से मिलते है. वो किसी न किसी चीज़ में हमसे बेहतर होते है. जो कार्य वो बख़ूबी कर सकते है जरुरी नहीं की हम भी वो कर ही ले. हमे हमारी strengths पर focus करना चाहिए. 27. अगर आपको आपकी life पसंद नहीं है, तो समय आ गया है की आप इसे change करे. 28. ‘Risk free’ जैसा कुछ नहीं होता. अगर कुछ बड़ा हासिल करना है तो risk लेना ही पड़ता है. 29. आप चाहे जितने भी smart हो. आप गलतियाँ करेगे ही. और इससे आप बेहतर ही बनेगे. 30. Confusion, कोई बुरी चीज़ नहीं है. इसका मतलब है. आप प्रगति कर रहे है और सोच रहे है. 31. Money आपकी जिंदगी आसन बना सकती है, अगर ये पूर्णः आपकी हो. 32. अगर आप कुछ बड़ा achieve करने की सोच रहे है, तो आपकी life आसन नहीं होगी. 33. हम थोड़ी देर की उदासी में कई बार permanent damage कर बैठते है. 34. जब आप कामयाब होते है, तो आपके दोस्त जानते है की आप कौन है. पर जब आप struggle कर रहे होते है तो आप जानते है की आपके दोस्त कौन है. 35. जब आपसे कोई प्यार करता है, तो उन्हें एक शब्द कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. समय के अंतराल पर आपको खुद इस बात की पुष्टि हो जायेगी. 36. हम कभी दोस्तों को खोते नहीं है. हम बस ये समझ जाते है की हमारे सच्चे दोस्त कौन है. 37. अगर कोई एक व्यक्ति आपकी परवाह नहीं करता, तो इसका मतलब ये नहीं है की आप उन सभी को नजरंदाज़ कर दे जो आपकी परवाह करते है. 38. Blood relationships ही family नहीं होती. हमारी जिंदगी में ऐसे कई लोग होते है जो हमे हमेशा खुश रखना चाहते है. जो हमसे प्यार करते है. और हमारी कामयाबी की तम्मना रखते है. वो भी परिवार है. 39. Good looks आँखों को attract करते है. और अच्छी personality, अच्छा व्यवहार दिल को छू जाता है. 40. रिश्तों में फ़ासले kilometre से तय नहीं होते. ये तो प्यार से तय होते है. दो लोग बहुत करीब होने के बावजूद कोसो दूर हो सकते है और दो लोगों कोसो दूर होने पर भी करीब. 41. बुरे साथियो से बेहतर है अकेले रहना. 42. जब आप ग़लत चीजों के पीछे भागना छोड़ देगे. तो अच्छी चीज़े आपको अपने आप ही पकड़ लेगी. 43. जिंदगी में आपको वही मिलता है जो आप देते है. प्यार चाहिए तो प्यार दीजिये, friends चाहिए तो friendly रहिये, अगर पैसे चाहिए तो value दीजिये. 44. सभी लोग मरते है. कुछ जल्दी तो कुछ देर से. कुछ लोगों की death unexpected होती है. पर ये सभी हमारे लिए signal होते है, की हमारे पास कितना समय बचा है नहीं पता. पर जितना भी बचा है. उसे utilise करें. 45. जिंदगी का कडवा सत्य ये है की: बुरी चीज़े अच्छे लोगों के साथ ही होती है. 46. हमसे मिलने वाला कोई भी व्यक्ति ordinary नहीं होता. यदि आप उन्हें एक चांस दे, तो सभी में कुछ amazing talent होता है. 47. सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की एक कहानी है. उन सभी में कठिनाईयां है. इसलिए आप किसी को भी judge मत कीजिये. आपको नहीं पता की वो किस घडी से गुज़र रहा हो. 48. आप चाहे जितनी भी mistakes करें, या चाहे जितनी slow progress करे. पर आप फिर भी उन सभी लोगों से आगे है जो कोशिश भी नहीं कर रहे है. 49. किसी एक व्यक्ति की चेहरे पर मुस्कान लाना, दुनिया बदल सकता है. शायद पूरी दुनिया नहीं, पर उस व्यक्ति की दुनिया को better बना सकता है. 50. जिंदगी उन लोगों के लिए better होती जाती है, जो बुरे समय में उसे better बनाने के लिए अपना सारा दम लगा देते है. #Piyush_Tomer
Posted on: Fri, 27 Sep 2013 03:05:05 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015