प्रश्न : कहते हैं कौए - TopicsExpress



          

प्रश्न : कहते हैं कौए द्वारा पिंडको स्पर्श करना अच्छा होता है इसका आधारभूत शास्त्र क्या है ? – नीलिमा महेश्वरी, कटरा, जम्मू कौएमें वासनात्मक विषम तरंगें आकर्षित करनेकी क्षमता होती है | श्राद्धमें पिंडदानके माध्यमसे पितरोंको आवाहन किया जाता है | पितरोंकी अतृप्त इच्छाएं पिंड के माध्यम से पूरी की जाती हैं | सामान्य मनुष्यमें वासनाओंकी मात्र अधिक होनेके कारण उसकी लिंगदेहसे भी विषम , अर्थात रज व तम प्रधान तरंगें निकलती हैं | कौवा अधिकसे अधिक विषम तरंगोंको आकर्षित करनेवाला प्राणी है | इसलिए उसे वह अनुभूत होती है | जब पितरोंकी लिंगदेह पिंडकी ओर आकृष्ट होती है, तब पिंड विषम तरंगोंसे आवेशित होता है | इन तरंगोंकी और कौवा आकृष्ट होता है | कौवेका पिंडको छूना इस बातका दर्शक है कि पितर श्राद्ध स्थल पर आयें हैं और तृप्त हुए हैं | इसीको कौवेका निवाला लेना भी कहते हैं | इस प्रकारसे कौवा वासनायुक्त लिंगदेह व मनुष्यके बीचकी एक कडी है |Question: It is said that a crow touching a Pind (mass) is auspicious, what is the underlying spiritual science behind it? - Neelima Maheshwari, Katra, Jammu Answer: A crow possesses the ability to absorb vibrations pertaining to negative vibrations emitted by the desire-body . During a Shraddha, through the medium of Pindadan (offering to a mass) the ancestors are invoked. ..................
Posted on: Mon, 23 Sep 2013 12:32:24 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015