प्रेम का भूखा हूँ मैं और - TopicsExpress



          

प्रेम का भूखा हूँ मैं और प्रेम ही एक सार है ======================= भगवान् तो प्रेम का भूखा होता है । प्रेम के सामने अपने अस्तित्व को भी बेंच देता है । अपने संकल्प को तोड़ देता है । प्रबल प्रेम के पाले पड़कर प्रभु को नियम बदलते देखा, अपना मान टले तो टले पर भक्त का मान न टलते देखा । भीष्म जी की मर्यादा रखने के लिये कृष्णजी ने अपने संकल्प को तोड़ करके अर्जुन के रक्षा में उनके रथ का चक्का हाथ में ले लिया । जैसे रथ का चक्का हाथ में लेकरके सामने बीच में खड़े हुये, भीष्म को ज्ञान तो नहीं था पर आभाष तो था ही --अब भीष्म क्या करें ? धनुष-बाण फेंक करके हाथ जोड़ करके प्रार्थना करने लगे । प्रभु हमारा काम पूरा हो गया । हमको आपसे क्या युध्द करना है! आपका व्रत टूटा, आप शस्त्र ले करके मेरे सामने खड़े हुये। क्या अभी जीत-हार बाकी ही रह गया ? हमारी जीत अभी क्या बाकी ही रह गयी ? तो अपने मान को भी मिटा करके उन्होंने भीष्म को सम्मान दिया अपने भक्त अर्जुन की रक्षा में । अभिमन्यु तो उनके भगिना ही थे और उनके शिष्य भी थे । अभिमन्यु की रक्षा के लिये क्या किया उन्होंने ? कुछ नहीं किया । क्यों नहीं किया ? अभिमन्यु में अपने पुरुषार्थ का गुमान था । कृष्णजी को वही गुरु, कृष्णजी को वही मामा-- बस इतना ही समझ करके पड़ा रहा । अपने को शरणागत नहीं किया । तो क्या हुआ ? जवानी भी नहीं देख सका । और वहीं अपने जीवन की बागडोर अर्जुन ने भगवान् श्रीकृष्णजी को दे दिया । तो क्या हुआ ? अर्जुन से बढ़कर एक से एक रणबांकुरे थे । भीष्म जी कहिये, द्रोणजी कहिये । अरे कर्ण के सामने अर्जुन कुछ नहीं थे । स्वयं कर्ण के सामने अर्जुन कुछ नहीं थे । लेकिन कृष्णजी ने सबको मरवा-कटवा कर अर्जुन को धनुर्धर का टाइटिल दिलवाया । धुनर्धर भीष्म नहीं कहलाये । धनुर्धर द्रोणाचार्य नहीं कहलाये । धनुर्धर कर्ण नहीं कहलाये । धनुर्धर की टाइटिल मिली अर्जुन को । क्या कहा श्रीकृष्णजी ने ? प्रेम का भूखा हूँ मैं और प्रेम ही एक सार है, प्रेम से मुझको भजे तो भव से बेड़ा पार है । प्रेम बिन मिष्ठान दे तो भी उसे लेता नहीं, और प्रेम से एक फूल दे तो भी मुझे स्वीकार है । क्यों ? क्योंकि प्रेम का भूखा हूँ मैं और प्रेम ही एक सार है । प्रेम कोई देता नहीं तो भी मुझे परवाह नहीं, क्यों भाई ? अरे भाई प्रेम देने वालों का भरपूर मुझपर भार है । प्रेम का भूखा हूँ मैं और प्रेम ही एक सार है, प्रेम से मुझको भजे तो भव से बेड़ा पार है । ------------ सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस Im hungry and love of love as an abstract = == == == == == == == == == == == God the love starve. Love the bench in front of his existence. Break your resolution. It could change the rules of the ardent love padkar Lord saw their value on the value of the tale tale talte devotee.To keep the dignity of Bhishma g krishnaji Arjuns defence by his determination to break the juggernaut took in hand the flywheel. Like chariots in front of lekrake in hand, standing in between the flywheel and the knowledge was not, Bhishma was spurned the abhash--now what? Bow-ban by throwing hand by adding prayer. Lord our work is complete. What do you have our teji! Take your broken vow, you stand in front of me by the arms and rest just win-lose what has remained the same? Our victory just what the rest of the chart remain the same? Erase your value by also, he gave his devotee Arjuna, Bhishma in the honor guard. Abhimanyu was his bhagina and his disciple. Abhimanyu to protect what he? Little did. Why not? Abhimanyu was his conceit of purusharth. The same the same mentor, krishnaji krishnaji uncles--thats all had by understanding. Its sharnagat. So what happened? See also youth. And thats where the reins of your life God gave to shrikrishnaji by Arjuna. So what happened? Arjuna surpasses the one ranbankure. Bhishma g ask, ask dronji. Hey Arjun nothing in front of the hypotenuse. In front of your own aural Arjun nothing. But krishnaji Arjun to make everyone by marva-cut archery for the letterhead. Dhunardhar not kahlaye Bhishma. Dronacharya kahlaye not archery. Archery kahlaye not the hypotenuse. Archery was the letterhead of Arjuna. What shrikrishnaji had? Im hungry and love of love as an abstract, from the love of the cross refer mujhko bhav fleet. Love bin mishthan, also takes him, and give a flower of love, even if I have to admit. Why? Because Im hungry and love of love as an abstract. Love dont give no, even if I dont care, why brother? Hey bro love people who give rich mujhpar loads. Im hungry and love of love as an abstract, from the love of the cross refer mujhko bhav fleet. — — — — — — — — — — — — Gyaneshvar sadanandji Sant gyaneshwar Swami Paramahamsa (Translated by Bing)
Posted on: Fri, 01 Nov 2013 17:08:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015