बिना इंटरनेट के बुक करें - TopicsExpress



          

बिना इंटरनेट के बुक करें रेलवे टिकट अब आपको रेलवे टिकट बुक कराने के लिए लंबी-चौड़ी लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। 1 जुलाई, 2013 से आईआरसीटीसी ने रेलवे टिकट बुक करने के लिए एसएमएस सेवा की शुरूआत की है। इसके लिए किसी खास स्मार्टफोन की कोई जरूरत नहीं है। आप एसएमएस भेजने वाले साधारण मोबाइल फोन के ‌जरिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। कैसे बनाए एसएमएस से टिकट -सबसे पहले अपने मोबाइल में RAIL टाइप करके 5676714 भेजें। -इसके बाद नॉमर्ल रेलवे टिकट बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें START irctc user id (जो आईडी आप आईआरसीटीसी वेब साइट पर इस्तेमाल करते हैं) और इसको 5676714 पर भेज दें। -तत्काल रेलवे टिकट बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें TATKAL irctc user id और इसको 5676714 पर भेज दें। -इसके बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करें BOOK frmStnCode,ToStnCode,DDMMYY,TrnNo,Class,PsngrName1,Age1,M/F,PsngrName2,Age2,M/F,PsngrName3,Age3,M/F,PsngrName4,Age4,M/F) और 5676714 पर भेज दें। इसके बाद आपको जवाब में यात्रा किराए सहित सीट्स की उपलब्‍धता की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। एसएमएस के जरिए टिकट रद्द करने का तरीका आप एसएमएस के जरिए आसानी से रेलवे टिकट रद्द भी सकते हैं। आप एक पीएनआर वाले टिकट के सभी या फिर एक-दो यात्रियों के टिकट केंसिल कर सकते हैं। मान ‌लिजिए आपको किंही दो व्यक्तियों का टिकट रद्द करना है तो निम्न स्टेप पूरे करें। CANCEL PNR_no.,PsngrSr.Nos. और 5676714 पर एसएमएस कर दें। यहां आपको पीएनआर नंबर के साथ पैसेंजर सीरियल नंबर लिखना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पूरा टिकट रद्द हो जाएगा। इस तरह आप इस ‌एसएमएस सर्विस के जरिए पीएनआर स्टेट्स, ट्रेन नंबर, स्टेशन कार्ड वगैराह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। कैसे होगा भुगतान एसएमएस के जरिए रेलवे टिकट का भुगतान करने के‌ लिए मोबाइल बेस ट्रांजिक्‍शन स‌र्विस या फिर मोबाइल वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Posted on: Sun, 18 Aug 2013 04:27:50 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015