बापू जी को आज भी - TopicsExpress



          

बापू जी को आज भी जमानत नहीं मिली , आखिर माजरा क्या है----- बापूजी पर सिर्फ शारीरिक छेड़खानी का आरोप है , कोई बलात्कार का आरोप नहीं है , कोई क़त्ल का आरोप नहीं है ,क्या बापूजी कोई आतंकवादी हैं , जब तक पुलिस अपनी चार्जशीट (मतलब अपनी जाँच रिपोर्ट ) कोर्ट में पेश नहीं करेगी ,तब तक बापूजी को जमानत नहीं देंगे , पुलिस को अपनी चार्जशीट 90 दिन के अन्दर देनी होती है , अब आप बताइये एक छेड़खानी के केस की जाँच और सबूत जुटाने में कितने दिन लगेंगे ,जबकि केस की जाँच में पूरा महकमा लगा हुआ है , कमाल है ,किस चीज की जाँच हो रही है कोन सी मर्डर मिस्ट्री है जो पुलिस तथ्य नहीं जुटा पा रही है, जबकि गिरफ़्तारी के वक्त पुलिस ने खुद धमकिया अंदाज में दावा किया था की हमारे पास पुख्ता सबुत है और हम १० सितम्बर के अन्दर चार्ज सिट दायर करेंगे तो कहा गया उनका दावा ? दरअसल इसी बात से पता चलता है कि जान बुझ कर पुलिस चार्ज शीट दाखिल नहीं कर रही है। क्योकि उसके पास कोई साबुत भी नही है जिससे की बापूजी को कोई सजा दिला सके और इसी बहाने वो लम्बे समय तक बापूजी को जेल में रखना चाहते है ताकि इसी बिच कोई नया ड्रामा बनाया जा सके और फिर दोबारा साजिस के तहत लम्बे समय तक जेल में रखे ये 90 दिन तक चार्ज शीट दाखिल नहीं करेंगे , तब तक जमानत नहीं होगी , क्योंकि चार्ज शीट कोर्ट में देने के बाद केस की सुनवाई शुरू हो जाएगी, सुनवाई शुरू होने से आरोप झूटे साबित हो जायेंगे ,क्योंकि पुलिस को कुछ मिल ही नहीं रहा है , ये बापूजी को 80 -90 दिन जेल में रखने का षड़यंत्र है ,
Posted on: Tue, 01 Oct 2013 16:00:13 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015