भारत या इंडिया, क्या नाम - TopicsExpress



          

भारत या इंडिया, क्या नाम है इस देश का? सरकार से यह सवाल पूछा हैलखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने ! इस सवाल ने केंद्र सरकार को मुश्किल में डाल दिया है, सूचना के अधिकार क़ानून यानी आरटीआई केतहत उर्वशी शर्मा ने पूछा है किसरकारी तौर पर भारत का नाम क्या है? उन्होंने बीबीसी को बताया- इस बारे में हमारे बीच काफी असमंजस है, बच्चे पूछते हैं कि जापान का एक नाम है, चीन का एक नाम है लेकिनअपने देश के दो नाम क्यों हैं? उर्वशी कहती हैं कि उन्होंने यह सवाल इसलिए पूछा है ताकि आने वालीपीढ़ी के बीच इस बारे में कोई संदेह न रहे। उर्वशी बताती हैं कि उनके इस सवालने सरकारी दफ्तरों में हलचलमचा दी है क्योंकि सरकार के पास फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है। वे कहती हैं- हमें सुबूत चाहिए कि किसने और कब इस देश का नाम भारत याइंडिया रखा? कब यह फैसला लिया गया? भारतीय संविधान की प्रस्तावना में लिखा है-‘इंडिया दैट इज़ भारत’इसका मतलब ये हुआ है कि देश के दो नाम हैं. सरकारी तौर पर ‘गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया’ भी कहते हैं और ‘भारत सरकार’ भी. अंग्रेजी में भारत और इंडिया दोनों का इस्तेमाल किया जाता है जबकि हिंदी में भी इंडिया कहा जाता है. उर्वशी कहती हैं वो इस मुद्दे को गंभीरता से लेती हैं क्योंकि ये देश की पहचान का सवाल है. उर्वशी बताती हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें जवाब मिला है जिसमें कहा गया है कि उनके आवेदन को गृह मंत्रालय के पास भेजा गया है। वे कहती हैं कि गृह मंत्रालय में इस सवाल का जवाब किसी के पास नहींथा इसलिए इसे संस्कृति विभागऔर फिर वहाँ से राष्ट्रीय अभिलेखागार भेजा गया है जहाँ जानकारी खोजी जा रही है। राष्ट्रीय अभिलेखागार 300 वर्षों के सरकारी दस्तावेज़ों काखज़ाना है। यहाँ के एक अधिकारी नेबताया- हम इसका जवाब तैयार कर रहे हैं, जवाब सीधे उर्वशी शर्मा को भेजा जाएगा। उर्वशी शर्मा का कहना है कि राष्ट्रीय अभिलेखागार के पास याचिका पहुँचे तीन स्प्ताह हो गए,पर अभी तक उत्तर नहीं मिला। उर्वशी शर्मा को राष्ट्रीय अभिलेखागार के जवाब का इंतजार है,तब तक संविधान में लिखे ‘इंडिया दैट इज भारत’ यानी इंडियाऔर भारत दोनों नामों को सरकारी नाम की तरहसे ही देखना होगा।
Posted on: Sun, 14 Jul 2013 12:18:12 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015