भारतीय मोबाईल कम्पनी - TopicsExpress



          

भारतीय मोबाईल कम्पनी माइक्रोमैक्स ने निकाला सैमसंग का पसीना, जल्द बन सकती है नंबर वन.............. =================== वर्तमान में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 26 फीसद है रह गई, जबकि 2013 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 32.7 फीसद थी। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग की कैश बैक और बिना ब्याज पर इएमआई की सुविधा कंपनी के लिए कारगर साबित हुई। माइक्रोमैक्स लगातार दूसरे पायदान पर बना हुआ है और करीब 20 लाख मोबाइल फोन बेचे। फैबलेट और कैनवस सीरिज की मदद से माइक्रोमैक्स की बाजार हिस्सेदारी 22 फीसद पर पहुंच गई है। यानी अब सैमसंग और माइक्रोमैक्स के बीच का अंतर ज्यादा नहीं बचा है। देश की दूसरी घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन ने भी तेजी से तरक्की की है। स्मार्टफोन बाजार में कार्बन टॉप पांच की सूची में शामिल हो गई। भारत में कार्बन की बाजार हिस्सेदारी 13 फीसद हो चुकी है, जबकि इससे पिछली तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 10.9 फीसद थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्बन के नये टाइटेनियम सीरिज ने बाजार का रुख सस्ते मोबाइल फोन की ओर झुका दिया।
Posted on: Mon, 02 Sep 2013 11:40:43 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015