भारतीय रिजर्व बैंक के - TopicsExpress



          

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती ने आज यहां कहा कि लोगों को नोटों पर कुछ न लिखने के लिए जागरुक किया जा रहा है। मगर यह अफवाह गलत है कि पहली जनवरी से बैंक उन नोटों को स्वीकार नहीं करेंगे, जिन पर कुछ लिखा होगा। चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा, हमारी कोशिश लोगों में यह जागरूकता पैदा करने की है कि वे नोटों पर कुछ न लिखें और उन्हें साफ सुथरा रखें। उन्होंने इसी क्रम में कहा, लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अब यह व्यवस्था की जा रही है कि यदि कोई बैंक कर्मी अपने सामने किसी नोट पर किसी को कुछ लिखते देखता है तो वह उस नोट को लेने से अस्वीकार कर सकता है। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि वह व्यक्ति दोबारा ऐसी गलती न करे। उन्होंने यह जरूर कहा कि पहली जनवरी से लिखावट में काट छांट की गई होने पर चेक स्वीकार नहीं किए जायेंगे और यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। #A
Posted on: Sat, 30 Nov 2013 17:48:48 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015