मनुष्य का जीवन - TopicsExpress



          

मनुष्य का जीवन अनिश्चितताओं से भरा हुआ है कभी भी कुछ भी हो जाये पता नहीं चलता है ! यह बात पहले अजीब लगती थी मगर हाल ही में हुए कुछेक घटनाक्रमों ने इसपर पुष्टि की मुहर सी लगा दी है ! हमारे के बहुत अजीज मित्र एक साजिश का शिकार हुए अचानक ! अभी बीती 2 अगस्त तक सब ठीक था मगर अचानक सब कुछ बिकार गया उनका ! कल उनको एक केस के तहत जेल भेज दिया गया ! वहीँ हमारी सेहत भी माशा अल्लाह ! एक तो शरीर में वैसे भी खून की विधिवत कमी ऊपर से साले पैथालोजी वाले सिरिंज भर भर के खून निकल रहे हैं पिछले 2 दिन से कभी ये जाँच कभी वो जाँच ! अगर आप लोगों को कुछ मेडिकल ज्ञान हो तो जरा इस पर गौर करिए : वजन ५४ किलो स्केल्टन मसल्स (39%) बॉडी फैट (7.3) viscaler fat 2 unit BMR 1400 (minnimum 1800 normal) BMI 13.7 (normal 18.5) immunity system total damage. अब आप बताएं की अचानक ऐसी ऐसी लगातार घटनाएं : सोंचने की छमता समाप्त हो गयी है अब। मैं जिद्दी स्वाभाव का व्यक्ति ! ये सेहत मुझे क्या रोकेगी ? जब तक जीवन है संघर्ष जारी रहेगा बाकि सब जो होगा अच्छा ही होगा !
Posted on: Sat, 10 Aug 2013 05:51:33 +0000

Trending Topics



-height:30px;"> You can say that ;) giggs... I have been orbiting through
So, this year has been one bizarre ride to say the least. Started

Recently Viewed Topics




© 2015