मैं आज एक रेस्टोरेंट मे - TopicsExpress



          

मैं आज एक रेस्टोरेंट मे गया था वहा काफ़ी भीड़ थी तभी मैने देखा एक लड़की अकेली बैठी थी मैने उससे पूछा मेम! क्या मैं यहा बैठ सकता हूँ? वो लड़की ज़ोर से चिल्लाई- नही! मैं तुम्हारे साथ रात नही गुज़ार सकती. सब लोग मुझे घुरने लगे और मैं शर्म से पानी- पानी हो गया. जब मैं वापस लौटने लगा तो उस लड़की ने मेरा हाथ पकड़ा और धीरे से बोली- Sorry ! मैं Human Behavior पे रिसर्च कर रही हू और मैं ये जानना चाहती थी की इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है. मैं 2 कदम पीछे हटा और चिल्लाते हुए कहा- क्या ? सिर्फ़ एक रात के 10000 रुपये, कुछ तो कम कर यार. सभी लोग उस लड़की को देख के ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगे. फिर मैने धीरे से उसे कहा- मैडम! अब महसूस करो, दिल खोलकर महसूस करो... इंसान शर्मिंदा होने क बाद कैसा महसूस करता है.
Posted on: Wed, 18 Sep 2013 11:13:40 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015