मैं इस्लाम का सम्मान - TopicsExpress



          

मैं इस्लाम का सम्मान करता हूँ और नरेन्द्र मोदी से प्यार करता हूँ । मुझे समझ नहीं आता मैं धर्मनिरपेक्ष हूँ या सांप्रदायिक? अपने जीवन के ७ वर्ष मैंने संघ के विद्यालय मैं गुजारे और कभी गैर धर्मों के बारे मैं १ भी ग़लत बात नहीं सुनी । वंहा से पायी शिक्षा से मैं अपने देश को सबसे बढकर चाहने लगा । उसको माँ मानने लगा और उसे पूजने लगा । क्या मैं भगवा आतंकवादी हूँ? अगले ७ वर्ष मैंने अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय मैं गुजारे और मुस्लिम भाइयों का अत्यधिक प्यार पाके मैं गदगद हुआ और इस्लाम की हर १ अच्छी बात अनुसरण करने लगा और अपने मित्रों रिश्तेदारों से इसकी चर्चा करने लगा । क्या मैं मुस्लिम कट्टरपंथीं हूँ ? मैं कौन हूँ? क्या कोई मुझे मेरी पहिचान बतायेगा ? मुझे तो बस मैं १ अदना सा परेशां सा भारत बासी दिखता हूँ । आप ही बता दीजिये मैं कौन हूँ ?
Posted on: Fri, 04 Oct 2013 16:03:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015