रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) का - TopicsExpress



          

रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) का खेल भी अजीब हैं........ इस्लाम की ताकत को कमज़ोर करने के लिए पहले कुछ मौलवियों को अंग्रेजो ने ख़रीदा और फिरका वाद में फंसाया तब भी आधार रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) का ही था ... मुसलमानों के दिमाग में इस्लामिक विद्वानों के प्रति नफरत डाल कर उनकी नज़र में पहले उनकी इज्जत कम कारवाई गई बोला गया इनकी बातें इस्लाम से मेल नहीं खाती आप तो बस रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) पर विश्वास करो... हर बात पर ये पूछो की इसका हदीश में या कुरान में कहाँ लिखा.... जब लोगो ने इस्लामिक विद्वानों पर भरोसा करना छोड़ा तो जिनको बेसिक उर्दू या अरबी की समझ नहीं थी गलत और आधे अधूरे तर्जुमे और रेंफ्रेनस (सन्दर्भ)के कुरान और हदीश की बातें बताई गई और उन बातों पर उन भोले लोगो ने अमल करना भी शुरू कर दिया बगेर रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) चेक किये या उस आयत आया हदीश के अवतरित होने के घटनाक्रम की पूरी जानकारी हासिल किये बिना और ये बात सवाल खड़े करने वालो को भी मालूम थी की आम मुसलमान जिसके पास पांच वक़्त की नमाज़ पढने और दिन में एक बार कुरान पढने की फुर्सत नहीं वो कुरान और हदीश की गहराई की बातें कभी भी नहीं समझ सकता इसलिए इसका फायदा उठाना चाहिए.... और धीरे धीरे अलग अलग तर्जुमे और गलत गलत कुरान और हदीश के रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) से मुस्लिम फिरको में बंट गए अब वो ही खेल कुछ इस्लाम विरोधी कट्टरपंथी ताकते इस्तेमाल कर रही हैं जिस हिन्दू भाई को अपने धर्म के 4 वेदों के नाम ढंग से याद नहीं या उसने कभी उनके मुख्य पृष्ठ तक नहीं देखे उसको कुरान और हदीश के गलत गलत रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) वाली बातें बता बता कर भटकाया जा रहा हैं इस्लाम और मुसलमानों के प्रति उनके दिमागों में ज़हर घोला जा रहा हैं मैं दावे के साथ के सकता हूँ इन्टरनेट पर जितने भी इस्लाम विरोधी पेज कुरान और हदीश के रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) देते हैं उसमे से 90% गलत या अधूरे होते हैं.....लेकिन ये रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) देने वाले भी जानते हैं की कोई गेर मुस्लिम चाहे हिन्दू हो या इसाई न तो उस रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) को पुन चेक करेंगा और न ही उस हदीश या कुरान की आयत के अवतरित होने के समय और घटनाक्रम को जानने की कोशीश करेगा... आप सब से अपील हैं थोडा समय निकाले और उन रेंफ्रेनस (सन्दर्भ) के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें फिर ही किसी निर्णय पर पहुंचे... #08 #IndMuslim
Posted on: Fri, 19 Jul 2013 06:04:12 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015