लूटेरों की भाषा अंग्रेजी - TopicsExpress



          

लूटेरों की भाषा अंग्रेजी के खिलाफ बोलने के लिए राजनाथ सिंह जी को धन्यवाद ! लेकिन आपको सिर्फ बोलना नही है इसके लिए संघर्ष भी जारी रखना है ! राजनाथ सिंह जी के अंग्रेजी के विरुद्ध बयान पर विदेशी पैसो से चलनेवाले अंग्रेजी समाचारपत्र तिलमिला गए "अंग्रेजी भाषा देश के लिए एक बड़ी क्षति का कारण बना है | हम, हमारी संस्कृति हमारी भाषा को खो रहे हैं, अब शायद ही कोई लोग मिलेंगे जो संस्कृत बोलते हैं | हम इन दिनों हमारे धर्म और संस्कृति को भूलने लगे हैं, इस देश मे संस्कृत बोलनेवाले सिर्फ 14000 लोग रह गएँ है | अंग्रेजी से अर्जित ज्ञान हानिकारक नहीं है लेकिन युवाओं में अंग्रेजीकरण का प्रवेश खतरनाक है |" - राजनाथ सिंह तिलमिलाएं टॉयलेट पेपर ने इस विषय पर अपना मत भी लिख दिया आज .. हा हा हा Times View: "Anybody who thinks that the growth of English has been a bane for India is seriously out of touch with reality. In the era of globalization, it is one of the critical advantages India has vis-a-vis countries like China. Indeed, China has itself recognized this and is seeking to catch up in a hurry. In any case, to blame one language or culture for the sorry state of another language is to miss the point. There is no contradiction between the growth of English and the thriving of native cultures. English represents, for most Indians, the language of opportunity, while their mother tongues are often the language of expression. The BJP chief should see English as cause for celebration rather than mourning." लेकिन इस हरामखोर सुवर टॉयलेट पेपर ने ये नही बताया के जब कोई विदेशी भाषा आती है तो उसके साथ साथ उस भाषा से जुडी हुई संस्कृति भी आती है, और अंग्रेजी के मामले मे बात ये है के, ये अत्यंत निकृष्ट भाषा है, बिलकुल भी वैज्ञानिक नहीं है और इसके साथ आनेवाली संस्कृति और भी जादा निकृष्ट है | और ये वैश्वीकरण का दुहाई दे रहा है हा हा हा हा अगर हिम्मत है तो अंग्रेजी भाषा की वैज्ञानिकता के बारे मे बोल के दिखा |
Posted on: Sat, 20 Jul 2013 04:16:18 +0000

Trending Topics



-seven-angels-topic-4920434223252">Revelation Chapter 17 1 And there came one of the seven angels

Recently Viewed Topics




© 2015