शायद यह पहली बार हुआ है - TopicsExpress



          

शायद यह पहली बार हुआ है कि . किसी चोर ने चोरी का पैसा पत्र लिखकर खेद जताते हुए चुपचाप वापस किया हो। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में चोर ने अपाहिज 38 साल के नाथचंद के घर से 17 हजार रुपए नकद और 50 किलो चावल और 30 किलो आलू प्याज चुराए। चोर को जैसे ही पता चला कि जिस घर से उसने चोरी की है उसका मुखिया हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में दोनों टांगें गंवा चुका है और जो पैसा-अनाज उसने चुराया है वह आसपास के लोगों ने अपाहिज की मदद के लिए एकत्र किया था। चोर का दिल पिघल गया और उसने बाकायदा पत्र लिखकर अगले ही दिन पूरा सामान लौटा दिया। नेताओ को इस चोर से सीख लेनी चाहिए
Posted on: Wed, 31 Jul 2013 08:23:19 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015