शेयर जरूर करेँ सबसे बड़ी - TopicsExpress



          

शेयर जरूर करेँ सबसे बड़ी खबर ..रुपये के गिरते भाव का कारण पता चल गया है .. रूपया इसीलिए गिराया गया ताकि सोना अमेरिका को १ हजार टन भारत का सोना दे दिया जाएगा इसमें से ४०० टन को मंजूरी मिल गयी है जिसमेँ कुछ टन पद्मनाभ मंदिर का सोना भी शामिलहै !! भारत के फाइनान्स मिनिस्टर पीँ चिदंबरम को अमेरिका के फेडरल रिजर्व और रोथ चाइल्ड ने पैसोँ के दम पर खरीद लिया है ये रहा इसका सबूत ..अमेरिका के फेड रिजर्व में सोना का भण्डार खाली हो गया है. अमेरिका का दिवाला निकल चुका है और जर्मनी फ़्रांस अदि यूरोपियन देश अमेरिका से सोना वापस मांग रहे है चाइना ने अमेरिका द्वारा दिया गया सोने से भरा हुआ जहाज वापिस कर दिया है क्योकि अमेरिका ने नकली सोना भेजा था ..टंगस्टन धातु पर सोने की परत चढा हुआ (गूगल पर सर्च कीजिये) ..और अमेरिका के फेडरल रिजर्व में सोने की पूर्ती के लिए भारत का फाइनान्स मिनिस्टर चिदंबरम भारत में सोने पर टैक्स बढ़ा रहा है ... आम जनता को सोना खरीदने से दूर रहने की सलाह दे रहा है ,..और भारत में शुद्ध (बिस्कुट) सोना खरीदने पर रोक !!मंदिरोँ का सोना बेचा जा रहा है और हिँदू चैन की नीँद सो रहा है। मन्दिरो में दान देने वाले हिन्दू भाइ-बहन सुप्रीम कोर्ट की ये न्यूज़ पढ़े.... आप सोचते हैं कि मन्दिरों में किया हुआ दान, पैसा/सोना,..इत्यादि हिन्दू धर्म के उत्थान के लिए काम आ रहा है ओर आपको पुन्य मिल रहा है तो आप निश्चित ही बड़े भोले... हैं। कर्नाटक सरकार के मन्दिर एवं पर्यटन विभाग (राजस्व) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 1997 से 2002 तक पाँच साल में कर्नाटक Congress सरकार को राज्य में स्थित मन्दिरों से “सिर्फ़ चढ़ावे में” 391 करोड़ की रकम प्राप्त हुई, जिसे निम्न मदों में खर्च किया गया- 1) मुस्लिम मदरसा (Terrorist Trainng centre) उत्थान एवं हज मक्का मदिना सब्सिडी, विमान टिकट – 180 करोड़ (यानी 46%) 2) ईसाई चर्च को अनुदान (To convert poor Hindus into Christian) – 44 करोड़ (यानी 11.2%) 3) मन्दिर खर्च एवं रखरखाव – 84 करोड़ (यानी 21.4%) 4) अन्य – 83 करोड़ (यानी 21.2%) कुल 391 करोड!!!!! ये तो सिर्फ एक राज्य का हिसाब हैं.... सबसे अमीर- तिरुपति बालाजी, शिर्डि साइबाबा, ये दोनों मन्दिर Congress के कब्जे में है.... हर रोज हजारों करोड़ों पैसा/सोना दान ...सच हिन्दुओं को ही पता नहीं चलेगा... भगवत् गीता मे भगवान ने बताया हैं कि दान देते वक्त अपनी विवेक बुद्धि से दान दे...ताकि वह समाज/देश की भलाई में इस्तेमाल हो, नहीं तो दानि पाप का ही भागीदार है.... हिन्दुओं के पैसों से, हिन्दुओं के ही विनाश का षड्यंत्र ६० साल से चल रहा है, ओर यह सच्चाई हिन्दुओं को पता ही नहीं.... कृपया अधिक से अधिक हिन्दुओ को भेजे तथा उन्हें जागरूक करें.......
Posted on: Fri, 13 Sep 2013 07:56:37 +0000

Trending Topics



stbody" style="min-height:30px;">
Another HUGE THANK YOU to Paula Marie and Tiffany Saunders Rivard

Recently Viewed Topics




© 2015