सौर पैनल घोटाले को लेकर - TopicsExpress



          

सौर पैनल घोटाले को लेकर मुश्किल का सामना कर रहे केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि सरकार जारी एसआईई जांच के बाद किसी भी जांच के लिए तैयार है. वहीं रविवार को विपक्षी दलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग करते हुए सचिवालय का घेराव किया. रविवार शाम कांग्रेस और यूडीएफ के नेताओं के साथ बैठक के बाद चांडी ने मीडिया से कहा कि सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार है और इसे दोहराना चाहेगी. चांडी ने कहा कि एसआईटी इस सप्ताह के अंत तक सात संबंधित मामलों में आरोपपत्र देने की तैयारी कर रही है. यदि विपक्ष को कोई आपत्ति या सुझाव है तो सरकार इस खुले दिमाग से इस पर गौर करने को तैयार है. चांडी ने संभवत: एलडीएफ को दिये संदेश में कहा, ‘मैं विपक्ष के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं ताकि उनके द्वारा शुरू अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो सके.’ पहले दिन विपक्ष का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. वाम नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बार बार आह्वान किया वे भड़कें नहीं, जबकि सरकार आंदोलन समाप्त करने के लिए कोई भी बल प्रयोग करने से बची. हालांकि शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. और भी... aajtak.intoday.in/story/solar-scam-chandy-says-govt-open-for-any-probe-1-738955.html
Posted on: Tue, 13 Aug 2013 05:06:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015