सरकारी नाई ने बाल काटते - TopicsExpress



          

सरकारी नाई ने बाल काटते समय कपिल सिब्बल से पूछा - " साहब यह स्विस बैंक वाला क्या. लफड़ा है "...? सिब्बल चिल्लाये - " अबे तू बाल काट रहा है या इन्क्वारी कर रहा है ".? नाई बोला - " सॉरी अब नहीं पूछूँगा... " अगली बार नाई ने चिदम्बरम साहब से पूछा - " यह काला धन क्या होता है "?? चिदम्बरम चिल्लाये और बोल...- " तुम हमसे ये सावल क्यूँ पूछता है "..?? अगले दिन नाई से सी बी आई की टीम ने पूछताछ की - " क्या तुम बाबा या अन्ना के एजेंट हो "..?? नाई बोला - " नहीं साबजी.." सी बी आई - " तो फिर तुम बाल काटते वक़्त काग्रेस के नेताओं से फालतू के सवाल क्यूँ करते हो "..?? नाई बोला - " साहब , ना जाने क्यूँ स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन कांग्रेसियों के बाल खड़े हो जाते है और मुझे बाल काटने में आसानी हो जाती है....इसलिए पूछता रहता हूँ Like us at Mother India.........Viraj.............
Posted on: Thu, 04 Jul 2013 08:10:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015