सुदर्शन न्यूज़ भी साईं के - TopicsExpress



          

सुदर्शन न्यूज़ भी साईं के विरुद्ध अभियान में हमारे विरोध में खड़ा हो गया है, और हमे साईं बाबा का अपमान करने वाला लिखा है,,,,,,, सुदर्शन न्यूज़ के साथ साथ सभी साईं भक्तो को खुली चुनौती, मेरे किसी भी प्रशन का उत्तर तो हार मान कर साईं भक्त बन जाऊँगा,,,,, हम अपने स्वार्थ के लिए कुछ नहीं कर रहे है, हमे केवल इस पर आपत्ति है की साईं की आड़ में हमारे देवी देवताओं का अपमान हो रहा है,,,, हमारे प्रतिको, मान्यताओं, त्योहारों, इश्वरो आदि को साईं के नाम पर खत्म करके सनातन धर्म को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र चल रहा है और हम ये अधर्म सह नहीं सकते,,,,,, धर्म की रक्षा के साथ अधर्म का प्रतिकार करने का सन्देश भी भगवान् कृष्ण ने गीता में दिया है,,,,,,,, अत: ये हमारा कर्तव्य है की हम साईं नाम के इस हिन्दू विरोधी षड्यंत्र का पर्दाफाश करे,,,,,, सुदर्शन न्यूज़ के साथ साथ सभी साईं भक्तो से मेरा प्रशन - पहले ये तो बताये की साईं बाबा थे कौन....??? कहाँ से आये....?? जिसके जन्म, माता पिता का नहीं पता उसकी पूजा क्यों......?? और यदि पूजा की भी तो ये केवल बाबरी ध्वस्त के बाद क्यों इन 10/20 सालो में क्यों.....?? क्योंकि बाबरी के मूद्दे पर हिन्दू एक हूये थे,,,,,,? उससे पहले साईं को पहले एक फ़क़ीर फिर एक संत फिर एक भगवान् की उपाधि क्यों दी....??? क्या साईं बाबा की तुलना राम कृष्ण से करना सनातन धर्म का अपमान नहीं है.....??? साईं बाबा मुसल्मान थे, और ये बात शिर्डी से प्रकाशित साईं सत्चरित्र से प्रमाणित भी होती है, ऐसे में आप लोग क्या अनजाने में ही इस्लाम के अल-तकिया का शिकार नहीं हो रहे है,,,?? और हमने अपने पेज पर किसी का अपमान नहीं किया, केवल प्रशन किया है, यदि प्रशन करना अपमान है तो अपमान के और भी उदहारण है,,, सबसे पहले साईं जिसने राम नवमी और दशहरा जैसे हमारे त्योहारों पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है उसके विषय में आप चुप है,,?? कई ब्लॉगर ने हमारे इस अभियान को समर्थन किया है, ऐसे में बिना जांचे परखे आपका ये विरोध कहाँ तक उचित है,,?? साईं के जागरण में अल्लाह अल्लाह मालिक, और हिन्दू मुस्लिम एकता के थोथे प्रसंग और साथ ही साईं के कारण लव के बढ़ते अपराध पर कदाचित आपका ध्यान नहीं गया.....?? आप एक राष्ट्रवादी चैनल है इसलिए पहले कृपया करके पूरी छानबिन करे और तब निष्पक्ष होकर सोचकर हमारा विरोध करे.....??
Posted on: Mon, 01 Jul 2013 10:46:57 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015