सड़े हुए मैदे से बनी Maggi का - TopicsExpress



          

सड़े हुए मैदे से बनी Maggi का एक नया मुर्खतापूर्ण विज्ञापन आया है जिसमे मुम्बई के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पैसे के लिए देश के छोटे बच्चो के सेहत और संस्कार के साथ भद्दा मजाक किया है .... विज्ञापन के पहले ही एक किशोर घर मे घुस के अपने माँ को mom”MOM” कहकर बुलाती है और बोलती है भूख लगी है| अब यह विज्ञापन देख के देश के किशोर अपनी माँ को ”MOM” कहकर बुलाना शुरू कर देंगे| फिर अमिताभ बच्चन बोलना momशुरू करता है : “ भूख कियों नही लगेगी भला ? जब इन्होने इकोनॉमिक्स लेक्चर अटेंड किया, मैथ्स लेक्चर बंक किया, लाइब्रेरी मे बाते, बैग पैक पे मुलाकाते, गर्लफ्रेंड के साथ लंच डेट, स्टेटस इनका सिंगल टुडे, कॉलेज मे अकेले फोटो शूट, साइकिलिंग ओनली डिफरेंट रूट, क्रिकेट ने मारा छक्का, फोटो अपलोड किया पक्का, SMS चैट पे flirting शटिंग, Too much फिसफिस finger hurting मूविंग, watching, blogging, liking, updating, Dancing के लेट| .... अरे इतना सबकुछ करेगा तो बड़ी भूख तो लगेगी ना ?” आब आप बताइए...!!!!! क्या आप के किशोर बच्चे यह सब काम करते है घर से बहार जा कर ???? यह चोर Maggi कंपनी अमिताभ बच्चन के जरिये क्या यह साबित करना चाहते है ?? के भारत के किशोर बच्चे ऐसे चरित्रहीन, असंयमी, कामुक, व्यभिचारी और झूट बोलने वाले होते है ???? अगर ऐसा विज्ञापन दिन मे टीवी पर 100 बार चले और और आपके बच्चे इसको देखे तो उसके दिमाग पे कैसा असर पड़ने वाला है ? वो अपने जीवन मे चरित्रवान, संयमी, सदाचारी, सत्यवादी होना चाहेगा या इसका उल्टा होना चाहेगा ? और देखिये आपके घर मे, आपके किशोर बच्चो के ऊपर ऐसा सांस्कृतिक आक्रमण हो रहा है और आपको पता भी नही चल रहा है !!!! अपने घटिया उत्पाद (नाम भी कैसा अजीब है मग्गी ‘हान्ग्रू’) को बेचने के लिए विदेशी कंपनिया ऐसेही हमारे समाज के ढांचे को भी बिगाड़ देती है | अभिभावकों से अनुरोध है के ऐसे घटिया विज्ञापन से अपने बछो को बचाए और उनको सही मार्गदर्शन दीजिये ... धन्यवाद
Posted on: Sun, 07 Jul 2013 05:34:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015