हिटलर के बारे मेँ रोचक - TopicsExpress



          

हिटलर के बारे मेँ रोचक तथ्य . 1. हिटलर अपने 6 भहिन-भाईयों में चौथा भाई था. उसकी एक बहिन को छोड़कर उसके सब भहिन-भाई किसी न किसी वजह से मारे गए. 2. हिटलर का सपना एक पेंटर बनने का था . मगर उसे 1907 और 1908 में दो बार Accdemy of fine arts ने reject करदिया था. 3. हिटलर अपनी मां कीमौत और Art school से दुसरे rejection के बाद बेघर हो गया थे. 4. हिटलर प्रथम विश्व युद्ध में एकग्रेनेड की किरच बजने से बुरी तरह से घायल हो गए थे. 5. हिटलर को चॉकलेट बहुत पसंद थी और वह एक दिन में कम से कम एक किलो चॉकलेट जरूर खा जाता थे. 6. 1936 में जब जर्मनी में ओलंपिक हुए थे तब भारत का मुकाबलाजर्मनी से हुआ जिसमें हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद की वजह सेभारत ने जर्मनी को 8-1 से पटखनी दी थी. इस मैच को हिटलर भी देख रहा था और उसने मेजर ध्यानचंद के खेल से प्रभावित होकर उन्हें अपनी सेना में उच्च पद देने ओर जर्मनी की तरफ से खेलने की पेशकश दी. मगर देशभक्त मेजर ध्यानचंद ने यह पेशकश मुसकराते हुए ठुकरा दी. 7. हिटलर ने इंग्लैंड के राष्ट्रपति और एक महान लेखक सर विंस्टल चर्चिल को विस्फोटक चॉकलेट से मारने कीसाजिस रची थी. हिटलर के बम बनाने वालों ने विस्फोटक पदार्थो को चॉकलेट की एक पतली परत से ढक दिया और एक काले और सुनहरी कागज़ से ढ़क दिया. मगर इंग्लैंड की खुफीयां एजेंसी ने इसे नाकाम कर दिया. 8. King kong हिटलर की पसंदीदा फिलम थी. 9. हिटलर जिस भी पार्टी में जाते थे तो वहां अपना भाषण देने लग जाते थे जिससे लोग बहुत ही ज्यादा बोर होते थे. उनके भाषण इतने लंम्बे और बोर होतेथे कि कुर्सी पर बैठे कई लोग तो सो ही जाते थे. 10. एक लंम्बे अरसे तक यह माना जाता रहा कि हिटलर के घर से जो खोपड़ी प्राप्त हुई थी वह हिटलर की थी. मगर 2009 में हुए D.N.A टैस्ट के बाद पता चला हैकि यह खोपड़ी हिटलर की नही बल्कि 40 मे कम उम्र की किसी औरत की है.
Posted on: Tue, 27 Aug 2013 09:09:39 +0000

Trending Topics



style="min-height:30px;">
The Academy of Leadership .
Filmtipp jenseits des Kinos: Red Forest Hotel Dokumentarfilm
The countdown is on for Season B Fitness Competitors across
LETS GET READY TO RUMBLE! Die knapp 50 Zuschauer am

Recently Viewed Topics




© 2015