होमगार्ड से कराई जाती है - TopicsExpress



          

होमगार्ड से कराई जाती है पासपोर्ट की जांच कोटद्वार। खुफिया विभाग यहां किस तरह काम कर रहा है इसकी एक बानगी मंगलवार शाम देखने को मिली। यहां पर एक होमगार्ड एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर पासपोर्ट की जांच करने के लिए गया हुआ था। मामला खुलने पर पता चला कि खुफिया विभाग ने ही होमगार्ड को इस काम के लिए भेजा था। गाड़ीघाट के प्रजापति मोहल्ले में गणेश थपलियाल ने अपनी पत्नी के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को वेरिफिकेशन के लिए भारत सिंह नेगी नाम का व्यक्ति उसके घर पहुंचा। वह खुद को एलआईयू इंस्पेक्टर बता रहा था। उसने गणेश से जांच के लिए 1500 रुपये देने की बात कही। जब उन्होंने 1500 रुपये नहीं होने की बात कही तो वह बिना पैसे के पासपोर्ट नहीं बनाने की धमकी देने लगा। थपलियाल का कहना है कि तीन महीने पहले उसने अपना पासपोर्ट बनाया था तब भी यही होमगार्ड वैरिफिकेशन के लिए आया और 750 रुपये ले गया था। अब पैसे अधिक लेने पर उनको कुछ संदेह होने लगा। उन्होंने किसी एलआईयू कर्मी को फोन करके मामला बताया। जब वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि वह इंस्पेक्टर नहीं बल्कि होमगार्ड है। इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। होमगार्ड के पास एलआईयू के सभी प्रकार के दस्तावेजों की मूल कापी भी थी। उसने पूछताछ में बताया कि एलआईयू के उच्चाधिकारी उसको यहां पर भेजते हैं। इनसे पैसे लेकर वह उनको ही देता है। उसको एक वैरिफिकेशन के 50 रुपये दिए जाते हैं। गणेश थपलियाल ने पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी है। देर शाम तक मामला थाने में चल रहा था। हालांकि मौके पर एलआईयू के उच्चाधिकारी भी पहुंच गए थे। मामला खुलता देख उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी। updat :: Bhim Singh Negi
Posted on: Wed, 18 Sep 2013 02:34:38 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015