हम एक साथ school जाते है..एक - TopicsExpress



          

हम एक साथ school जाते है..एक साथ पढाई करते है..coaching भी एक साथ जाते है..एक ही bench पर बैठते है..एक ही books पढ़ते है..एक ही teacher हमे पढ़ता है..bunk भी साथ मारते है..उसपे punishment भी एक ही मिलती है..एक ही नज़रिये से हमारी marking की जाती है..केवल एक merit होती है जो ये तय करती है की कौन first आएगा और कौन fail होगा.. फिर हम college में admission के लिए जाते है,यहाँ से चीज़े अलग हो जाती है.मेरे पास mark sheet होती है और उनके पास caste certificate..of fice में हमे अलग अलग lines में खड़े होने को बोला जाता है..उन्हें मुझसे कम fee देने को बोला जाता है और उन्हें मुझसे अच्छा college भी मिल जाता है.. competitive exams की preparation करते वक़्त जहा मुझे कम से कम 200 में 185-190 नंबर लाने होते है,उनका काम 135 लाकर चल जाता है..कई बार तो मेरे लिए vacancy ही नही होती,केवल reserved के लिए ही होती है.. उस दिन मुझे realize होता है की वो मुझेसे अलग है..वो तो reserved है!! थू है ऐसे सिस्टम पे..!!
Posted on: Sun, 20 Oct 2013 12:30:00 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015