हम कामनाग्रस्त न हों - - TopicsExpress



          

हम कामनाग्रस्त न हों - प्रगतिशील बनें Do not build castles in air – be wise and strive for progress प्रगति की आकांक्षा और लालसाओं की पूर्ति का सामान्य स्वरूप एक-सा दीखता है, पर बारीकी से देखने पर इनमें जमीन-आसमान का अन्तर मिलेगा । प्रगतिशीलता और कामनाग्रस्त का आरम्भिक उत्साह एक जैसा लगता है पर वस्तुत: दोनों की दो दिशाएँ और परिणाम भी एक दूसरे से विपरीत ही होते हैं। प्रगति उस आवश्यकता का नाम है जो व्यक्तित्व को उभारती, प्रतिभा को निखारती तथा योग्यताओं को बढ़ाती है । इसका अर्थ है उन क्षमताओं का विकास जो शरीर, मन, कर्तृत्व एवं स्वभाव को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुविकसित बना सके । यह वास्तविक प्रगति है क्योंकि निखरा हुआ व्यक्तित्व ही साहसिक कदम उठा सकने की हिम्मत और चमत्कारी उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकने में समर्थ होता है । कामना ग्रस्त व्यक्ति को एक नशेबाज जैसी मानसिक स्थिति का ही समझा जाना चाहिए । कामनाएँ असीम होती हैं। परिस्थिति, योग्यता और साधनों का ध्यान न रखकर अक्सर लोग आकाश-पाताल प्राप्त करने की अनियंत्रित कामनाएँ मन में सँजोये बैठे रहते हैं और उन्हें जल्द जिस-तिस मार्ग से पूरा करने लिए व्याकुल रहते है । कामना ग्रस्त इस सम्बन्ध में अति अधीर होता है और छलाँग मारकर जो चाहता है उसे तुर्त-फुर्त प्राप्त करने के लिए उतावला-बावला बना रहता है । यह ललक पूरी तो हो नहीं सकती, व्यक्ति को बुरी तरह उद्विग्न रखती है । इसी वास्तविक स्थिति से तालमेल न बिठा कर चलने वाली इसी ललक को आकांक्षा या कामना कहते हैं । यह प्रगतिशीलता का नहीं छिछोरापन का चिन्ह है । -पं. श्रीराम शर्मा आचार्य युग निर्माण योजना - दर्शन, स्वरूप व कार्यक्रम-६६ (६.१९) Do not build castles in air – be wise and strive for progress Craving to seek progress and fulfillment of ambitions seemingly look very similar. However, on closer examination, we will find them to be radically different entities. Both of them may induce similar initial passion but eventually lead to different directions and have different outcomes. Progress is the necessity which induces the character to evolve, talents to excel and capabilities to grow. This means that it triggers development of all those abilities which can help body, mind, efforts and nature to stay in good shape, become refined and developed in every way. This is indeed a genuine progress because only people equipped with such a developed character have desirable inner strength to take courageous steps and achieve astonishing feats. On the other hand, the person who is obsessively overambitious has a state of mind like that of a drug addict. Ambitions have no end. Many people, regardless of their situation, ability and resources, often cherish such unrealistic ambitions and will always remain anxious to realize them, as quickly as they can and in whichever way possible. Such ambitions are indeed almost impossible to fulfill and yet keeps the person extremely restless and impatient to realize them. The intense desire that cannot adapt to the reality is called an ambition. It is an indication shallowness rather than that of progressiveness! -Pt. Shriram Sharma Acharya Translated from - Pandit Shriram Sharma Acharya’s work YUG NIRMAN YOJANA – DARSHAN, SWAROOP AND KARYAKRAM – 66 (6.19)
Posted on: Fri, 27 Sep 2013 15:02:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015