हम लोग उस देश के निवासी - TopicsExpress



          

हम लोग उस देश के निवासी हैँ- 1-जहां रेप करने वाला नाबालिग होता है! 2-जहां एक अय्याश को चाचा का दर्जा दिया जाता है! 3-जहां प्रधानमन्त्री मात्र विदेशी आक्रमण की निंदा करने के लिए होता है! 3-जहां अपंगो के नाम पर पैसे की भीख मांग के मंत्री लोग खुद खा जाते है! 4-जहां 45 साल के भौंदू को युवा प्रधानमंत्री उम्मीदवार कहा जाता है! 5-जहां आतंकियों को बेटी बनाया जाताहै! 6-जहां बाज़ार विदेशी कंपनियों केलिए खोल के उनको टेक्स में रिआयतें दी जाती है! 7-जहां मनोरंजन,शिक्षा पर टेक्स लगाया जाता है! 8-जहां आरक्षण की मांग को आज भी उठाया जाता है! 9-जहाँ आतंकियोँ कि सरकारी दामाद के जैसे उनकी खातिरदारी होती है । मित्रोँ हमारा यह देश जो कभी विश्वगुरु था, अब देश नहीं एक मज़ाक बन के रह गया है, "कारण"- सिर्फ और सिर्फ हमारे और आपके एक गलत निर्णय (गलत पार्टी को मतदान) के कारण ।
Posted on: Fri, 06 Sep 2013 03:49:59 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015