ॐ हनुमन्ते नमः - TopicsExpress



          

ॐ हनुमन्ते नमः श्री हनुमन्त ग्राम प्रेरणा स्थल कलयुग में सतयुग आवाहन पत्र आज हम अपनी सनातन वैदिक पहचान, अध्यात्म आधारित जीवनशैली, नैतिकता व संस्कार आदि सभी भूल गए हैं| विशेषतः युवा पीढ़ी इससे अनभिज्ञ हैं| भारतीय संस्कृति और परम्परा से अनजान होने के कारण उसमें पश्चिमी संस्कृति के प्रति आकर्षण दिनों–दिन, प्रबल होता जा रहा है| विदेशी सभ्यताओं के हमले हमारी संस्कृति पर हो रहे हैं | मित्रों,- परमाणु हमले के बाद केवल 3 पीढ़ियाँ विकलांग पैदा होती है| लेकिन सांस्कृतिक पतन होने के बाद आने वाली सभी पीढ़ियाँ मानसिक गुलामी का शिकार होती है| ऐसी परिस्थिति में श्रीराम भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी के उच्च चरित्र व संस्कार को नयी पीढ़ी का प्रतिनिधि बनाकर एक बार फिर से नए सुसंस्कृति व चक्रवर्ती साम्राज्य का झण्डा पुरे विश्व में फहराया जा सकता है| वे ही हमारे डूबते संस्कारिक मूल्यों का सहारा हैं| वे ही एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो कलयुग में भी सतयुग का बोध करा सकते हैं| श्री हनुमान जी का प्रेरणादायक चरित्र समस्त विश्व के लिए अनुकरणीय है| संस्कृति के कीर्ति स्तम्भ महावीर हनुमान की ज्ञान-विज्ञान की अन्य विविध शाखाओं-गणित, भूगोल, इतिहास, कला-कौशल, अर्थशास्त्र और राजनीतिशास्त्र, नीतिशास्त्र व धर्मशास्त्र आदि के द्वारा पूरे संसार को मार्ग दिखला सकते है| हनुमान जी के प्रेरणादायी चरित्र द्वारा ही भारतवर्ष को विश्व में अग्रणीय व महाशक्ति का रूप देकर राष्ट्र के सौभाग्य को बदला जा सकता है| भारत में कलयुग में ही सतयुग आने का शंखनाद हो चुका है| आइये हम अपने महानायकों को मन्दिर की मूर्ति ना बनाकर कर्म योग की राह पर चल कर चरित्र पूजा करें ना कि चित्र पूजा| सपने तो सभी देखते हैं, मैंने भी विश्व स्तर पर श्री हनुमान चरित्र को स्थापित करने का सुन्दर सपना देखा है| अतः देश-विदेश के प्रत्येक व्यक्ति व घर तक श्री हनुमान जी के प्रेरणादायी चरित्र का संदेश लेकर जाना है| मेरे जीवन का लक्ष्य और शिव संकल्प है, “श्री हनुमन्त ग्राम प्रेरणा स्थल का निर्माण” “श्री हनुमान ट्रस्ट” द्वारा, जिसके संरक्षक स्वयं चारों वेदों के प्रकाण्ड पंडित “बजरंग बली श्री हनुमान जी” ही हैं| काफी समय से यह आवश्यकता अनुभव की जा रही थी, कि कोई एक ऐसा स्थान हो, जहाँ श्री हनुमान जी का प्रेरणादायक चरित्र लोगों को सहज, सरल व भावपूर्ण रूप में उपलब्ध हो सके, ताकि लोगों को अपनी संस्कृति और संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा मिल सके| ऐसी भावना को बढ़ावा देने के लिए 1000 एकड़ क्षेत्रफल में विश्व का सबसे बड़ा व प्रथम श्री हनुमन्त ग्राम प्रेरणा स्थल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR DELHI), भारत में प्रस्तावित है| श्री हनुमन्त ग्राम प्रेरणा स्थल में श्री हनुमन्त धाम, पंचवटी गाँव, विश्वविद्यालय, संजीवनी औषधालय, शोधसंस्थान, पुस्तकालय, संग्रहालय, व पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु, रामलोक, दिव्यलोक, पाताललोक व मधुवन वाटिका आदि का निर्माण कराने हेतु, श्री हनुमान ट्रस्ट को 121 एकड़ भूमि का समर्पण व 51 फुट की श्री हनुमान जी की NCRNCR में सबसे विशाल मूर्ति का निर्माण कराने वाले “महावीर हनुमान ग्रुप” के संस्थापक महेश बली द्वारा संकल्प लिया है| हमारी कोशिश है कि, श्री हनुमान जी के बहुमुखी चरित्र को, मन्दिरों से निकालकर, आम जीवन में लाना व राष्ट देव- विश्व देव, की परिकल्पना, श्री हनुमान जी के रूप में करना| सभ्यता, संस्कृति व नैतिकता के अग्रिमदूत श्री हनुमान जी के चरित्र द्वारा, भारतीय सभ्यता, संस्कृति व नैतिकता की विश्व भर में स्थापना करके, समस्त विश्व को, एक सूत्र में बांधकर, मानव जाति का कल्याण करना| परन्तु! आपके सहयोग के बिना यह महायज्ञ पूरा नहीं हो पायेगा| जिस समाज व देश से आपको सब कुछ मिला है, उस समाज और देश के राष्ट्रोत्थान के लिए यह पुनीत कार्य सबके संकल्प व सहयोग से ही सम्पन्न होगा| आपका भी दृढ़ निश्चय चाहिए कि सम्पूर्ण मानव जाती को संस्कार व विश्व शांति का संदेश देने के लिए निर्माण करना है- स्वपोषित श्री हनुमन्त ग्राम प्रेरणा स्थल का| अगर आप भी इससे सहमत हैं तो आप अपनी सामर्थ्यानुसार अपने प्रतिष्ठान व रोजगार के लाभ में से कुछ हिस्सा प्रदान कर या प्रतिदिन संकल्पित अंश दान कर इस जनकल्याण व राष्ट्रीय संस्कृति के निर्माण में योगदान देकर श्री हनुमान जी के कार्य में सहभागी बन जाइये| श्री हनुमान ट्रस्ट पंजीकरण संख्या- IN-DL022174834186064 रजिस्ट्रेशन दिनांक- 15-12-2009 All Donations exempted U/s 80G (5) (vi) of the IT Act. 1961 vide NQ.DIT (E) I 2013-14/DEL–SE24705–10052013/3250 dated 10.5.2013 Sri Hanuman Trust - A/c No.913010028111902 IFSC Code : UTIB0000296 [AXIS BANK Plot No.22, LSC, Mayur Vihar, Phase-II, New Delhi-110091] श्री हनुमान जी के चरणों में कोटि कोटि नमन! भवदीय महेश बली (अध्यक्ष) मोबाइल न.-9910073821/9810293821 SMS :- SHT 56161 FM RAINBOW 102.6 Mhz TUE & FRI 6.45 am & FM GOLD 106.4 Mhz SAT 6.35 am. पर सुनिये श्री हनुमन्त गाथा|
Posted on: Sun, 15 Sep 2013 05:43:27 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015