1. Mickey mouse को इटालीयन भाषा - TopicsExpress



          

1. Mickey mouse को इटालीयन भाषा में ‘Topolino’(टोपोलीनो) कहा जाता है. 2. हर साल 5 लोगों की मौत bed से नीचे गिरने से होती है. यह ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं. 3. Keyboard पर टॉयलेट सीट से 60 हुना ज्यादा gurms होते हैं. 4. लोग सबसे ज्यादा तेज निर्णन तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं. 5. संसार के 90 प्रतीशत ज्वालामुखी समुंदरो में है. 6. हर साल दो मिनट ऐसे होते हैं जिन्में 61 सैकेंड होते हैं. 7. एक भारी वस्तु को समुंदर की 10 किलोमीटर गहराई तक जाने के लिए 1 घंटा लगेगा. 8. 2012 तक You-tube पर सबसे ज्यादा देखी जाने जानी वाली वीडियो ‘justin Biebar Baby ft. Ludccric’ थी जिसमें Likes से ज्यादा Dislikes थे. 9. विश्व में सुरक्षा पर किया जाने वाला कुल खर्च जहाँ 400 अरब अमरीकी डालर से अधिक है वहीं शिक्षा पर 100 अरब डालर से कम। 10. क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि 1 से लेकर 99 के स्पेलिंग में a, b, c और d चारों नहीं होते हैं। 1 से लेकर 999 की स्पेलिंग में a, b और c का प्रयोग एक -बार भी नहीं होता है। 1 से लेकर 999, 999, 999 तक की “स्पेलिंग में b और c एक बार - भी नहीं आते है। आपको यह -जानकर और भी हैरानी होगी कि यदि हम पूरी गिनती की स्पेलिंग लिखे तब भी पूरी गिनती में कहीं भी c का प्रयोग नहीं होगा। 11. सीटी बजाना शिष्टाचार के लिहाज से अच्छी भले ही न लगे लेकिन क्या आपको पता है फेफड़ों के लिए यह बेहतरीन एक्सरसाइज है. 12. अगर आपको बहुत गुस्सा आता है तो जरा कंट्रोल करें। आपका गुस्सा आपको मोटापे का शिकार बना सकता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित इस शोध में माना गया है कि बहुत अधिक गुस्सा करने वाले पुरुषों के बॉडी मास इंटेक्स में तेजी से बदलाव आते हैं और वे जल्दी मोटे होते हैं। वहीं अधिक गुस्सा करने वाली महिलाओं का वजन भी तेजी-से बढ़ता है लेकिन पुरुषों की अपेक्षा उनमें ऐसा कम होता है। 13. कद्दू खाने से दिमाग अच्छी तरह चलता है। सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन कई शोधों में यह बात मानी गई हैकि कद्दू में पाया जाने वाला विटामिन बी6 और मिनिरल्स आपके रक्त में मौजूद शर्करा को तेजी से ग्लूकोज में बदलते हैं और ग्लूकोज अकेला ऐसा तत्व है जिसका सेवन मस्तिष्क सीधे करता है। यह मस्तिष्क के काम करने की क्षमता को बढ़ाता है। 14. कई शोधों में यह तथ्य प्रमाणित हो चुका है कि रेड वाइन(लाल शराब) का संतुलित मात्रा में सेवन आपकी याददाश्त बढ़ाता है। हां, अगर आप एक बार में 300 मिलीलीटर से ज्यादा रेड वाइन का सेवन करते हैं तो यह आपके दिमाग के -लिए उतनी ही हानिकारक भी -हो सकती है। 15. 7 जनवरी भारतीय साहित्य और फ़िल्म की दुनिया में महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन लेखिका शोभा डे, नाटककार विजय तेंदुलकर, अभिनेता जॉनी लीवर तथा अभिनेत्री रीना राय और बिपाशा बासु का जन्मदिन है। 16. पिछले 150 सालों में उद्यौगिक देशों में लोगों की औसत लंम्बाई में 10 cm की वृद्धि हुई है. 19वी सदी में अमरीकी पूरूष संसार में सबसे लंम्बा था,लगभग 5 फुट 6 ईंच लंबा. वर्तमान समय में अमरीका के औसत पुरूष की लंबाई 5 फीट 7 ईंच है और Wotusis of Burundi विश्व का इस पक्ष से सबसे लंबा देश है. 17. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी. 18. ज्यादातर lipstick मछली की चमड़ी की ऊपरी सतह की बनी होती है. 19. हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है. 20. कहा जाता है कि चाय की खोज 2737 ईसवी पूर्व में चीन के एक राजा के द्वारा तब हुई जब वह चाए के एक पेड के नीचे बैठा आराम कर रहा था और कुछ चाए की पत्तीयाँ उसके मेज पे रखे उबले पानी में पडी और जब उस ने वह पानी पी के देखा तो उस घोल का स्वाद बहुत अच्छा था. 21. पैसों के नोट आम पेपर से नही बने होते। इन्हें बनाने के लिए एक special cotten और मलमल का मिश्रण लिया जाता है. 1932 में जब नकद धन की कमी हो गई थी तब अमेरीका के Tenino शहर में बहुत कम समय के लिए नोट लकडी के बुरादे से बनाए गए थे. 22. एक अध्ययन ने अनुसार पूर्वी देशों के भोजन की पैदावार का 27 प्रतीशत हिस्सा कुडे के डिब्बों में फेका जाता है. फिर भी 1 से 2 अरब लोगों को कम भोजन मिलता है ओर इतने ही लोग मोटापे से परेशान हैं. 23. ऊठ को ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है इसलिए नही कि यह बहुत सारा सामान ले जा सकता ब्लिक इसलिए क्योंकि यह रेगिस्तान में भी बिना पानी पीए 15 दिनों तक रह सकता है. इसके शरीर की संरचना इस प्रकार है कि यह बहुत ही कम पानी का उपयोग करता है और दूसरा इसे पेशाब बहुत कम आता है. 24. मैक्सिको में एक रेगिस्तान है , जिसमें एक श्रेत्र है जिसे ‘शाँति खंड’ अथवा ‘Zone of silence’ कहा जाता है. यहाँ पर आप साफ-साफ टी. वी सिगनल और रेडियों सिगनल नही आ सकता. स्थानिय लोंगो का कहना है कि कई बार यहाँ पर आसमान में आग के गोले बरसते हैं. 25. बिल गेट्स का पहले एक कंम्पनी थी ‘Traff-O- Data’ जो ऐसे यंत्र बनाती थी जो कि सड़क पर स्थति किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करते थे. 26. Ireland ऐसा देश है जो कि अमरीका को छोड , दुनिया में दुसरे स्थान पर सबसे ज्यादा साफटवेयर उत्पादित करता है. 27. रेडियोएक्टिविटी के कारण हमारे आधे दाँतो की रचना बदलकर बेकार हो सकती है. 28. कागज के उत्पादन में अनाज का उपयोग जिल्द बनाने के तौर पर किया जाता है. अनाज का उपयोग इस लिए किया जाता ता कि printing के समय ink फैले ना. घटीया कागज का इस्तेमाल इस लिए नही किया जाता है क्योंकि जब आप अपने अखबार के ऊपर कुहनी रख कर पढ़ते है तब वह काली हो जाती है. 29. चाँदी के गहने शुद्ध चाँदी के गहने नही बने होते बल्कि यह 92.5 प्रतीशत चाँदी और 7.5 प्रतीशत तांबे के बने होते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि चाँदी बहुत ही नर्म तत्व है. 30. एक काँच की गेंद, एक रबड़ की गेंद से ज्यादा उछलती है और मजबूत स्टील की गेंद एक पूरी काँच की बनी हुई वस्तु से ज्यादा उछलती है. 31. नकदी कागज की नही बनती है, यह Cotten की बनती है. 32. विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया. 33. औसतन हर दिन 12 नव जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं. 34. Leonardo-da-Vinci एक ही समय में एक हाथ से लिख और दूसरे से पेंट कर सकते थे. 35. जब आप chewing gum चबा रहे होते है, अगर तब आप प्याज कांटे तों आप की आँखों से आंसु नही निकलेगें.
Posted on: Tue, 08 Oct 2013 16:18:34 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015