2.33 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा - TopicsExpress



          

2.33 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में लहर है, लोग कांग्रेस को हराना चाहते हैं. 2.30 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए युवा सिर्फ वोटर हैं पर हमारे लिए देश की शक्ति. 2.20 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार से छुटकारा पाना है तो कांग्रेस मुक्त भारत बनाना होगा 2.18 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की छवि बचाने के बजाय सरकार बचाने में जुटी कांग्रेस 2.16 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भी देश अटल जी और आडवाणी जी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को याद करता है. 2.15 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में बिना नेता, नैतिकता, नीयत और नीति की सरकार. 2.12 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार में नेतृत्व और फैसले लेने की कमी 2.10 PM: नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि पीएम ने जी20 में क्या मुद्दा उठाया, यह नहीं पता. पर जब वे वापस लौटे तो उन्होंने बताया कि वे किसके अंदर काम करना चाहते हैं. 2.09 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो देश का हाल है, हमें सोचना होगा कि ऐसा क्यों हुआ? 2.08 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से भारत भक्ति में डूबी हुई है. हम देश की 125 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. 2.07 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस और 1947 की कांग्रेस से बिल्कुल अलग है. आजादी के बाद से यह पार्टी सिर्फ एक परिवार की भक्ति करती है. 2.06 PM: ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बीजेपी में शामिल हुए. नरेंद्र मोदी ने दी बधाई. 2.02 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि पांच साल पहले चुनावों में की गई गलती को इस साल सुधारेंगे. 2.00 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोग वसुंधरा राजे की रैली को लेकर उत्साहित हैं. 1.55 PM: सुराज संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने वसुंधरा राजे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी राजस्थान के लोगों के लिए जीती हैं. 1.54 PM: सुराज संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हवा का रुख साफ है, राजस्थान में बदलाव की लहर चलेगी. 1.53 PM: सुराज संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बना. और भी... aajtak.intoday.in/story/breaking-news-1-59000.html
Posted on: Tue, 10 Sep 2013 09:12:50 +0000

Trending Topics



RICKMANN Não é questão

Recently Viewed Topics




© 2015