27 नवम्बर 2013 – आज का करेण्ट - TopicsExpress



          

27 नवम्बर 2013 – आज का करेण्ट अफेयर्स कैप्स्यूल 1) 26 नवम्बर, 2013 को अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने वाली रिपन बिल्डिंग (“Ripon Building”) में भारत के किस प्रमुख शहर के म्यूनिसिपल कार्पोरेशन का मुख्यालय है? - चेन्नई (भारत की विरासत इमारतों में से एक रिपन बिल्डिंग का उद्घाटन 26 नवम्बर 1913 को वायसराय लार्ड हार्डिंग ने किया था। इस इमारत की आधारशिला वायसराय लार्ड मिण्टो ने 11 दिसम्बर, 1909 में रखी तथा यह इमारत लगभग 4 साल में 7.5 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई थी। इसमें अब चेन्नई के म्यूनिसिपल कार्पोरेशन का मुख्यालय है, जोकि देश का सबसे पुराना म्यूनिसिपल कार्पोरेशन है) 2) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 26 नवम्बर, 2013 को न्यायालय के भीतर होने वाली यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए एक 10-सदस्यीय समिति का गठन किया गया। सर्वोच्च न्यायालय की लैंगिक संवेदनशीलता एवं आंतरिक शिकायत समिति (Supreme Court Gender Sensitisation and Internal Complaints Committee (GSICC)) नामक इस समिति की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है? - न्यायमूर्ति (श्रीमती) रंजना प्रकाश देसाई, जोकि सर्वोच्च न्यायालय की एक महिला न्यायाधीश हैं (इस समिति का गठन मुख्य न्यायाधीश पी. सतासिवम ने किया तथा यह गठन विशाखा मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कार्यस्थल में होने वाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं के सम्बन्ध में दिए गए दिशानिर्देश के तहत किया गया है) 3) भारत का क्वायर बोर्ड (Coir Board of India), जोकि क्वायर (नारियल से निकली जटा-जूट) उद्योग का संवर्द्धन करने तथा क्वायर से बनने वाले तमाम प्रकार के उत्पादों के निर्यात बाजार को मजबूत करने में संलग्न एक वैधानिक संस्था है, ने हाल ही में अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए हैं? - 60 वर्ष (उल्लेखनीय है कि भारत का क्वायर बोर्ड, क्वायर उद्योग कानून 1953 द्वारा संस्थापित एक वैधानिक संस्था है तथा इसे भारत सरकार ने स्थापित किया था। इस संस्था के हीरक जयंती समारोह (Diamond Jubilee Celebrations) का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 नवम्बर, 2013 को किया) 4) अमेरिकी की सुप्रसिद्ध टाइम पत्रिका (“TIME”) द्वारा वर्ष 2013 के पर्सन ऑफ द ईयर खिताब के लिए नामित विश्व भर की 42 हस्तियों में से एकमात्र भारतीय व्यक्ति कौन है? - नरेन्द्र मोदी (उल्लेखनीय है कि हर वर्ष के अंत में घोषित किए जाने वाले इस पुरस्कार का ऐलान दिसम्बर 2013 में किया जायेगा। इस खिताब के लिए नरेन्द्र मोदी के अलावा नामित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं - जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई, अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस और व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन) 5) किस सुप्रसिद्ध महिलावादी लेखिका तथा प्रकाशक का नाम उस समय प्रकाश में आया जब उन्होंने यौन शोषण का आरोप झेल रहे तहलका पत्रिका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर लगे आरोपों की खोजबीन करने के लिए तहलका द्वारा प्रस्तावित एक समिति की अध्यक्षता करने से मना कर दिया? - उर्वर्शी बुटालिया (उर्वर्शी एक महिलावादी लेखिका होने के साथ ही ‘ज़ुबान बुक्स’ नामक एक प्रकाशन हाउस की निदेशिका हैं। तहलका ने 21 नवम्बर, 2013 को घोषणा की थी कि तरुण तेजपाल पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाई जायेगी जिसकी अध्यक्षता एक प्रमुख महिला पत्रकार करेंगी) 6) 26 नवम्बर, 2013 को राजेश एवं नूपुर तलवार को अपनी बेटी आरुषि तथा घर में काम करने वाले नौकर हेमराज कि हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद विशेष CBI न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। देश को दहला देने वाला यह काण्ड किस वर्ष घटित हुआ था? - 2008 में
Posted on: Fri, 29 Nov 2013 11:27:48 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015