300 साइकिल बम चला - TopicsExpress



          

300 साइकिल बम चला सिमरिया तीन वर्षों से जल लाने जाते कांवरिए मिथिलांचल के उपेक्षित बाबाधाम पर सरकार का ध्यान नहीं ट्रस्ट भी नहीं कोई सुविधा व संवारने का रहा प्रयास प्रशांत प्रियदर्शी, कुशेश्वरस्थान : ------ बिहार की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवनगरी कुशेश्वरधाम से गुरुवार को लगभग 300 साईकिल बम गंगा स्नान के लिए सिमरिया घाट के लिए प्रस्थान किया | सूत्रों के अनुसार इस तरह की प्रथा विगत तीन सालो से चला आ रहा है | स्थानीय लोगो का कहना है कि हमलोग अपने धर्म का प्रचार तो कर ही रहे है और साथ ही सरकार का का ध्यान भी इस ओर आकर्षित करना चाहते है कि झारखंड बटबारा होने के बाद बिहार का एक मात्र बाबा धाम कुशेश्वरस्थान ही है जो अभी तक कयी समस्याओं से घिरी है | हाल ही में शिव मंदिर को ट्रस्ट ने अपने अधीन लिया इसके बाबजुद भी न तो सरकार का ध्यान इस ओर जा रहा है और न ही ट्रस्ट का |
Posted on: Fri, 04 Oct 2013 12:02:36 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015