ABP न्यूज पर सुबह की बड़ी - TopicsExpress



          

ABP न्यूज पर सुबह की बड़ी खबरें: 1. देवालय से पहले शौचालय वाले बयान को लेकर वाराणसी में मोदी के खिलाफ दर्ज हुआ केस...मामले की सुनवाई 21 तारीख को...मोदी ने कहा था कि उनके विचार से पहले शौचालय बनने चाहिए उसके बाद देवालय. 2. गुजरात में कुपोषण पर मोदी सरकार की खिंचाई करने के बाद अब सीएजी ने राज्य के कोस्टल सिक्योरिटी स्कीम पर सवाल खड़े किए हैं. सीएजी के मुताबिक गुजरात में पाकिस्तान से लगने वाले तटीय क्षेत्र में सुरक्षा योजना सही तरीके से लागू नहीं है. 3. मुज़फ्फरनगर में यूपी के मंत्री शिवपाल यादव को झेलना पड़ा दो मृतकों की बहनों का गुस्सा. शिवपाल ने सीबीआई जांच की मांग ठुकराई तो आग-बबूला हो गईं बहनें. 4. चारा घोटाला केस में लालू यादव के जेल जाने के बाद आज पटना में आरजेडी की बैठक होगी. इसमें तय होगा कि पार्टी कैसे चलेगी औऱ कौन चलाएगा. ये भी तय होगा कि लालू वाली सीट छपरा से राबड़ी चुनाव लड़ेंगी या नहीं. 5. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के उस बयान को कल्पना करार दिया है जिसमें आडवाणी ने अपने ब्लॉग के ज़रिये कहा था कि दागी नेताओं को बचाने के अध्यादेश को वापस लेने का श्रेय राष्ट्रपति को मिलना चाहिए. 6. टीवी न्यूज इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज प्रधानमंत्री में आज सुबह 10 बजे देखिए-आजाद भारत की पहली गैर कांग्रेसी सरकार ने क्यों किया था पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार. 7. चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में मुंबई ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो को 6 विकेट से हरा दिया है...फाइनल आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा..
Posted on: Sun, 06 Oct 2013 02:02:53 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015