Dalits Media Watch Hindi NewsUpdates 21.07.13 दलित - TopicsExpress



          

Dalits Media Watch Hindi NewsUpdates 21.07.13 दलित किशोरी से गैंगरेप, थाने में पीटा- अमर उजाला amarujala/news/states/uttar-pradesh/bulandshahr/Bulandshahr-29206-110/ हत्या में फंस गई न्यूरिया पुलिस, होमगार्ड!- अमर उजाला amarujala/news/states/uttar-pradesh/pilibhit/Pilibhit-70824-122/ विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म! - अमर उजाला amarujala/news/states/uttar-pradesh/bhadohi/Bhadohi-102842-64/ समाज कल्याण विभाग में करोड़ों के घोटाले की पुष्टि- अमर उजाला amarujala/news/states/uttar-pradesh/gorakhpur/Gorakhpur-68598-67/ छात्रवृत्ति वितरण में हुई धांधली तो खैर नहीं- अमर उजाला amarujala/news/states/uttar-pradesh/jalaun/Jalaun-142661-39/ अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति- खास खबर khaskhabar/hindi-news/National-haryana-news-scholarships-to-students-of-scheduled-castes-2259374.html अमर उजाला दलित किशोरी से गैंगरेप, थाने में पीटा amarujala/news/states/uttar-pradesh/bulandshahr/Bulandshahr-29206-110/ जहांगीराबाद। कस्बे की एक किशोरी को अगवा कर सभासद पुत्र ने साथियों के साथ गैंगरेप किया। किशोरी ने आरोप लगाया है कि उस पर रिपोर्ट न लिखाने को लेकर दबाव बनाया गया साथ ही जब वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गई तो दो महिला कांस्टेबलों और दरोगा ने उससे मारपीट की। मामला मीडिया में आने पर पुलिस ने सभासद पुत्र को दो साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। कस्बे की दलित किशोरी ने बताया कि बुधवार रात वह घर की छत पर सो रही थी। आरोप है कि सभासद पुत्र अपने दो साथियों के साथ उसे अगवा कर सुनसान जगह पर ले गए। तीनों ने उससे गैंगरेप किया और शिकायत करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने बताया कि वह धमकी से सहम गई और चुप रही। बृहस्पतिवार रात जब उसे परेशानी हुई तो उसने परिजनों को सारी बात बताई। शुक्रवार सुबह परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। आरोप है कि थाने पहुंचने पर सभासद पक्ष के लोगों ने रिपोर्ट न दर्ज करवाने को लेकर उन पर एक घंटे तक दबाव बनाया। पीड़ित का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने की जिद पर एक दरोगा और दो महिला कांस्टेबल ने उसे पीटा भी। मामला मीडिया में आने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर वार्ड सभासद के बेटे शंकर उसके दो साथियों नीरज और विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। एसएसपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच में पुलिसवाले भी दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी। कोट्स रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कराने के बाद पीड़ित के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। पीड़ित के बयानों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। अगर पीड़ित पुलिस के खिलाफ बयान देती है, तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। -नितिन तिवारी, एसएसपी बुलंदशहर छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश पहासू। नगर की एक कालोनी में पड़ोसी युवक ने बृहस्पतिवार देर रात एक मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एकांत कमरे में ले गया। युवक ने वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन मासूम के रोने की आवाज सुनकर उसके भाई समेत कालोनी के लोगों ने युवक को दबोेच लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कालोनी निवासी छह वर्षीय बच्ची बृहस्पतिवार रात 10 बजे घर के बाहर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में खेल रही थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक टॉफी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर उसे अपने भाई के एकांत में बने कमरे में ले गया। आरोप है कि युवक ने जब दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो मासूम रोने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर युवक का भाई और कालोनी के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद दोनों को कमरे से निकाल कर जमकर पीटा गया और सूचना देकर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया। परिजनों ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हिरासत में युवक से पुलिस पूछताछ तो कर रही है, तहरीर से इनकार कर रही है। उधर, पहासू के एसओ राम निवास ने कहा कि देर रात फोन पर सूचना मिलने पर युवक को हिरासत में ले लिया गया है, परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। अमर उजाला हत्या में फंस गई न्यूरिया पुलिस, होमगार्ड! amarujala/news/states/uttar-pradesh/pilibhit/Pilibhit-70824-122/ पीलीभीत। अनुसूचित जाति के नरेश की मौत के मामले में थाना न्यूरिया के पुलिसकर्मी, दो होमगार्ड और दो ग्रामीणों पर रिपोर्ट दर्ज होगी। सीजेएम अब्दुल कयूम ने एसओ न्यूरिया को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना न्यूरिया के गांव पौटाखुर्द निवासी वीरेंद्र ने कोर्ट में अर्जी दी। उसने बताया कि 28 जून 2013 को उसका भाई नरेश बाइक से न्यूरिया की ओर जा रहा था। दुपहर तक भाई से सेलफोन पर बात हुई। उसके बाद बात न होने पर भाई की तलाश की। थाना न्यूरिया में बाइक खड़ी थी। भाई का पता चलने पर होमगार्ड अमोलक चंद्र, मदनलाल और तीन-चार पुलिसकर्मियों ने उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। कहा कि पुलिस की शिकायत करने का मजा चखाते हैं। अगले दिन भी उसने थाने के कई चक्कर लगाए। तब 29 जून की रात आठ बजे उसे पता चला कि न्यूरिया पुलिस एंबुलेंस से एक घायल को अस्पताल ले गई है। अस्पताल आने पर उसे भाई नरेश मरणासन्न अवस्था में मिला। सिर व हाथों से खून निकल रहा था। पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शरीर पर चोटों के निशान थए। रात करीब डेढ़ बजे भाई की मौत हो गई। उसने बताया कि हरिकिशनापुर के शांतीस्वरूप और पूजा की पुत्री नरेश के साथ चली गई थी। इसलिए यह लोग भाई से नाराज थे। होमगार्ड अमलोक चंद्र और मदनलाल शांतीस्वरूप के बहनोई हैं। इन लोगों ने न्यूरिया पुलिस के सहयोग से मारपीट कर भाई की हत्या कर दी है। आरोप है कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सीजेएम अब्दुल कयूम ने मामला गंभीर पाकर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश एसओ न्यूरिया को दिए हैं। अमर उजाला विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म! amarujala/news/states/uttar-pradesh/bhadohi/Bhadohi-102842-64/ गोपीगंज। सप्ताहभर पूर्व थानाक्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता दलित विवाहिता बुधवार को गांव के ही एक सवर्ण युवक के साथ सूफीनगर से पकड़ी गई। विवाहिता ने युवक पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में बलात्कार और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया। गोपीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित युवती सीमा देवी पुत्री रामखेलावन (दोनों नाम बदले हुए) की शादी अप्रैल माह में हुई थी। इन दिनों वह मायके आई हुई थी। सप्ताहभर पूर्व सीमा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो मायके वालों ने पुलिस को तहरीर दी। बुधवार को विवाहिता के पिता को जानकारी मिली कि उसकी पुत्री ऊंज थानाक्षेत्र के सूफीनगर स्थित एक मकान में रह रही है। पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और परिचितों के साथ पहुंचकर सीमा को अपने ही गांव निवासी एक युवक के साथ पकड़ लिया। पुलिस दोनों को थाने लाई। बयान में महिला ने आरोप लगाया कि वह देर शाम सिवान में शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान युवक साथियों समेत उसे जबरन उठा ले गया। युवक दस दिनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जबकि, पीडि़त विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया। खास खबर अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति khaskhabar/hindi-news/National-haryana-news-scholarships-to-students-of-scheduled-castes-2259374.html चंडीगढ। हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव जयवीर सिंह ने कहा है कि राज्य में अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति स्कीम के तहत लगभग 20 लाख> विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। उसे योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को 75 रूपए से लेकर 600 रूपए तक की मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों की स्कूल छोडने की दर> में कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति समाज में शिक्षा की जोत जलाने के लिए छात्रवृत्ति व वजीफा योजनाएं चलाई गई है। हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए पहली कक्षा से छात्रवृत्ति, किताबें, कॉपियां निशुल्क प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज शिक्षित होगा तभी देश शिक्षित होगा। अमर उजाला समाज कल्याण विभाग में करोड़ों के घोटाले की पुष्टि amarujala/news/states/uttar-pradesh/gorakhpur/Gorakhpur-68598-67/ गोरखपुर। समाज कल्याण विभाग में वजीफे समेत विभिन्न योजनाओं में हुई वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर जांच कर रही कमिश्नर द्वारा गठित दो सदस्यीय कमेटी ने भी करोड़ों के घोटाले की पुष्टि की है। कमेटी का कहना है कि सिर्फ एक वित्तीय वर्ष में 10 कॉलेजों में ही करीब 14 लाख रुपये का घोटाला पाया गया है। बाकी के कई कॉलेजों में भी घोटाले की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लंबे समय से इस प्रकार की वित्तीय अनियमितता होने की आशंका जताई है। जांच कमेटी ने डीएम रवि कुमार एनजी को भेजी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शासन की किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से कराई जाय। बता दें कि ऑडिटर जनरल इलाहाबाद से विभाग में प्रशासनिक मद से कराए गए कार्यों और वजीफे समेत कई योजनाओं में घोटाले की दो दर्जन से अधिक शिकायतें की गई थीं। ऑडिटर जनरल कार्यालय की टीम ने जनवरी 2013 में गोरखपुर आकर करीब तीन दिन तक जांच की थी जिसमें तमाम शिकायतों की पुष्टि हुई थी। टीम ने 10 कॉलेजों की रेंडम जांच की थी जिसमें वित्तीय वर्ष 2011-12 में कई विद्यार्थियों को दो-दो बार छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति देने का करीब 14 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा गया था। इसी तरह कुछ विद्यालयों के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के नाम अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में दर्ज कर उन्हें दोबारा वजीफा एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिया गया था। इन सभी मामलों की शिकायत कमिश्नर जेपी गुप्ता से भी की गई थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र के साथ ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट भी कमिश्नर को मुहैया कराई थी। कमिश्नर के निर्देश पर डीएम ने एडीएम (फाइनेंस) तथा जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी थी। इस कमेटी ने जांच पूरी कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। जांच कमेटी ने भी ऑडिटर जनरल कार्यालय की टीम की रिपोर्ट पर अपनी मुहर लगा दी है। यही नहीं कमेटी ने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की रकम में हुए घोटाले में बैंक मैनेजर व विद्यार्थियों की भी मिलीभगत की आशंका जताई है।उन कालेजों में मिली गड़बड़ी बीएनपीजी कालेज महराजगंज परमेश्वरपुर बाबू जेपी सिंह पीजी कालेज पीपीगंज बाबू लालजी सिंह पीजी कालेज सहजनवां बच्चा चन्द स्मारक पीजी कालेज भारतीय कृषक डिग्री कालेज पंडित रामनरायन रामसिंह डिग्री कालेज रामकोल द्विवेदी डिग्री कालेज विशुनपुरा एसकेजीएन डिग्री कालेज वीर बहादुर सिंह डिग्री कालेज, हरनहीं मामले की जांच कराई गई है समें करोड़ों का घोटाला सामने आ रहा है। उच्चस्तरीय कमेटी से मामले की जांच कराने के लिए शासन और कमिश्नर को पत्र खा है।- रवि कुमार एनजी, डीएम अमर उजाला छात्रवृत्ति वितरण में हुई धांधली तो खैर नहीं amarujala/news/states/uttar-pradesh/jalaun/Jalaun-142661-39/ उरई(जालौन)। पिछडे़ वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति उनके हाथों में पहुंची भी है कि नहीं इस बात की डीएम त्रिस्तरीय क्रास चेकिंग कराएं ताकि छात्रवृत्ति वितरण की हकीकत सामने आ सके। छात्रवृत्ति वितरण में धांधली करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। यह बात राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने कही। वह आज कलेक्ट्रेट सभागार में पिछडे़ वर्ग की जनकल्याणकारी योजनाओं व पिछडे़ वर्ग के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों समीक्षा बैठक लेने आये थे। रामआसरे विश्वकर्मा के साथ ही उपाध्यक्ष दीप सिंह पाल व अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन रामदुलार राजभर ने संयुक्त रुप से पिछडे़ वर्ग के रिक्त पदों व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति, शादी व बीमारी अनुदान की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित रखा। अधिकारियों ने बताया कि एक लाख 17 हजार छात्रों के बीच 3 करोड़ 71 लाख की धनराशि बांटी गई। रामआसरे विश्वकर्मा ने साफ आदेश दिए कि छात्रवृत्ति सही हाथों तक पहुंची कि नहीं इसकी डीएम जांच कराकर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट दें। आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पिछडे़ वर्ग के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा नहीं दी जा रही है तो मान्यता प्राप्त संस्थानों को बुलाकर अनुमति दें। महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को निर्धारित शुल्क प्रतिपूर्ति जरुर भिजवाएं। निर्धारित फीस से अधिक धन वसूलने वाले महाविद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। पिछडे़ वर्ग के गरीबों को शादी, बीमारी अनुदान प्राथमिकता पर दिया जाए। श्री विश्वकर्मा ने जिले के पंचायतीराज, नगर पालिका, नगर पंचायत व शिक्षा विभाग में रिक्त पिछड़ा वर्ग के पदों की समीक्षा के बाद कहा कि किसी विभागों के रिक्त पदों की जानकारी उन्हें जल्द दें ताकि भर्तियां शुरु हो सकें। बैठक में प्रभारी डीएम लोकपाल सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, बीएसए वरुण सिंह, डीआईओएस विधि नारायन आदि मौजूद रहे। News Monitor by Ajeet Khote & Kuldeep chandan
Posted on: Sun, 21 Jul 2013 15:03:16 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015