JAIPUR ME NARENDR MODI JI KI RALLI ME 9 LAKH LOGO NE BHAG - TopicsExpress



          

JAIPUR ME NARENDR MODI JI KI RALLI ME 9 LAKH LOGO NE BHAG LIYA... HIGHLIGHTS "दिल्ली सरकार के पास देश के लिए न नीति है और नियती।" :: नरेंद्र मोदी आज जैपुर रॅलीमें| -> इस रैली में आकर गदगद हूं। मैं मानता हूं कि राजस्थान में विकास की बयार बह रही है। देश में धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस के कारण साम्प्रदायिक दंगे हो रहे हैं। -> मैं मानता हूं कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में आंधी चल रही है। उन्होंने अपनी क्षमताओं को पहले भी साबित किया था और वे फिऱ प्रदेश की जनता के लिए आगे भी काम करती रहेंगी।... -> मुझे राजस्थान में अनेक लोग मिले जो मुझे कह रहे थे कि उन्होंने जो गलती पहले की थी,उसे अब नहीं करेंगे। वे वसुधंरा को फिर सत्ता सौपेंगे। -> पिछले दस साल में देश ने इस तरह की सरकार देखी है, जैसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। -> " अब इस देश का बच्चा बोलेगा ए का मतलब आदर्श घोटाला, बी का मतलब होता है बोफार्स घोटला, सी का मतलब है कोलगेट और डी का मतलब हैदामाद का कारोबार। " -> कांग्रेस सरकार जवाब देने में यकीन नहीं करती। उसके पास उन सवालों के जवाब नहीं है, जो देश उससे पूछ रहा है। -> भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करना है तो कांग्रेस की छुट्टी कर दो। -> "दिल्ली सरकार के पास देश के लिए न नीति है और नियती।" हमें इस तरह की पार्टी से देश को बचाना होगा। -> रुपये का अवमूल्यन हो रहा है। रुपये क्या होता है,इसका मतलब गुजरात और राजस्थन के लोग भली-भांति जानते हैं। सरकार को रुपये बचाने की चिंता नहीं है। उसे अपनी सरकार बचाने की चिंता है। -> यूपीए सरकार अटल जी के रास्ते पर तो नहीं चली। पर उनकी एनडीए सरकार ने जिन रास्तों को बनाया, उसे भी उऩ्होंने तोड़ दिया। राजस्थान की गवर्नर मार्गरेट अल्वा ने भी दिल्ली-जयपुर हाइवे बुरी तरह से खराब हो गए। -> मेरी नौजवानों से प्रार्थना है कि वे कांग्रेस सरकार को उखाड़ दें। हमारे लिए नौजवान राष्ट्र की शक्ति है।
Posted on: Tue, 10 Sep 2013 11:45:41 +0000

Trending Topics



style="min-height:30px;">
Kiss improbable entry into the Rock and Roll Hall of Fame is the
“I no longer have patience for certain things, not because

Recently Viewed Topics




© 2015