Must Read !! and share !! 18 साल का लड़का - TopicsExpress



          

Must Read !! and share !! 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी" वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". . उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया" पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". . पिता की आँखों से आंसू निकलगए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था.उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छेडॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? . पिता ने कहा की हम लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जन्म से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं... नैत्र दान .........महादान — भाईयो एक बार पेज खोलकर जरुर लाईक करे-
Posted on: Sat, 20 Jul 2013 11:30:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015