Rajesh Toshamiya के वचन मित्रो, - TopicsExpress



          

Rajesh Toshamiya के वचन मित्रो, मैंने केरल में देखा था की हाथी को नहलाने के बाद महावत उसे रस्सी से एक प्लास्टिक की कुर्सी से बांध दिया था जब मैंने पूछा की इस हाथी के लिए इस प्लास्टिक की कुर्सी क्या चीज है तो महावत ने बहुत जोरदार जबाब दिया था सदियों से हाथी को हम ऐसे ही बांधते आ रहे है और उसे लगता है की वो इस बंधन को तोड़ नही पायेगा और न ही भाग पायेगा इसलिए वो इस बंधन से आज़ाद होने की कोशिस भी नही करता क्योकि आप हाथी को चाहे किसी मजबूत खूंटे से बांधो या प्लास्टिक की कुर्सी से उसे कोई फर्क नही पड़ेगा क्योकि उसके दिमाग में गुलामी करनी भरी हुई है | ठीक यही इन नीच और दोगले कांग्रेसियो के दिमाग में भरा हुआ है ... इनके परदादा मोतीलाल नेहरु के तलवे चाटते थे ... इनकी दादी नेहरु का बिस्तर गर्म करती थी ... इनका बाप राजीव का तलवा चाटता था .. तो इनके मनमष्तिष्क में ये भरा हुआ है की इन्हें राहुल और प्रियंका का तलवा और पता नही क्या क्या चाटना है .... और चूँकि राहुल गाँधी शादी नही कर रहे है इसलिए इनके बच्चे प्रियंका के बच्चो को अपना मालिक मान चुके है .. ये मै इसलिए लिख रहा हूँ क्योकि इलाहबाद में कांग्रेसी नेताओ ने जगह जगह होर्डिग लगाया की प्रियंका जी ही अब कांग्रेस का उद्धार कर सकती है .. जैसे ये कांग्रेसी नेता सिर्फ इस खानदान की गुलामी करने के लिए ही पैदा हुए है ...
Posted on: Thu, 17 Oct 2013 07:02:03 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015