TOP - 10 HEADLINES - 06.05.2014 (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) - TopicsExpress



          

TOP - 10 HEADLINES - 06.05.2014 (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) (y) 1. The first official reunion of Aides-de-camp (ADC) to the President of India was hosted on May 4, 2014 at Rashtrapati Bhavan. These aides gathered not just from across the country but from various countries like US, Australia, UK, Egypt and UAE. राष्ट्रपति ऐड्ज़-डि-कैम्प (एडीसी) के पहले आधिकारिक पुनर्मिलन का राष्ट्रपति भवन में 04 मई, 2014 को आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में न केवल देश से बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड, मिस्त्र और संयुक्त अरब अमीरात जैसे विभिन्न देशों से भी ऐसे ऐड्ज़ (सलाहकारों) ने भाग लिया। 2. Hot on the heels of a stiff opposition from allies, government decided to drop its move to name a judge to head the commission set up to probe the snooping of a young woman by Gujarat police allegedly at the instance of chief minister Narendra Modi. सहयोगी दलों के भारी विरोध के चलते सरकार ने उस आयोग की अध्यक्षता करने के लिए न्यायाधीश का नाम तय नहीं करने का निर्णय किया है जिसे गुजरात पुलिस द्वारा एक युवती की जासूसी की जांच करने के लिए गठित किया गया था। 3. Tripigator, a travel planning engine, was launched in Delhi in partnership with Incredible India of Ministry of Tourism. पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत के साथ साझेदारी में दिल्ली में यात्रा की योजना के लिए ट्रिपिगेटर डॉट कॉम की शुरूआत की गर्इ। 4. A modest recovery is on the cards for the Indian economy and it is expected to clock 5.6 per cent GDP growth in 2014-15, says a Citigroup report. भारतीय अर्थव्यवस्था में मामूली सुधार हो सकता है और 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यह बात सिटीग्रुप की एक रपट में कही गई। 5. UAE-based bank Emirates NBD has launched DirectRemit service which would, among other things, enable customers to speedily transfer money to other banks in India. संयुक्त अरब अमीरात के बैंक ‘एमिरेट्स एनबीडी’ ने एक नयी सेवा ‘डायरेक्ट रेमिट’ पेश की है जिसे अन्य सुविधाओं के जरिए ग्राहकों को भारत में अन्य बैंकों से तेजी से धन के हस्तांतरण करने में मदद मिलेगी। 6. Looking to tap the rapidly growing smart and intelligent automobile market, Finnish telecom giant Nokia launched a USD 100 million venture fund to invest in auto technology across the globe, including India. तेजी से बढ़ रहे स्मार्ट वाहन बाजार में पैठ बनाने के लिए फिनलैंड की दूरसंचार कंपनी नोकिया ने भारत सहित दुनियाभर में वाहन प्रौद्योगिकी में निवेश के वास्ते 10 करोड़ डालर का उद्यम कोष ‘कनेक्टेड कार फंड’ शुरू किया। 7. Vice President Juan Carlos Varela pulled off a surprise victory in Panamas presidential election Sunday, thwarting an attempt by former ally President Ricardo Martinelli to extend his grip on power by electing a hand-picked successor. पनामा के उपराष्ट्रपति जुआन कालरेस वारेला पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजयी हुए हैं। इस तरह उन्होंने पनामा के पूर्व राष्ट्रपति रिकाडरे मार्टिनेली के प्रयासों को विफल कर दिया है जो अपनी पसंद का उत्तराधिकारी चुनकर सत्ता पर पकड़ बनाए रखना चाहते थे। 8. Elena Baltacha, a former top-50 professional tennis player who had been fighting liver cancer since retiring from the game, died. She was 30. ब्रिटेन की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एलीना बालचा का निधन हो गया, वह खेल से संन्यास लेने के बाद लिवर कैंसर से जूझ रही थी। वह 30 वर्ष की थीं। 9. Qualifier Martin Klizan pulled off a shock victory over top-seed Fabio Fognini in final of the Munich ATP tournament to claim only the second title of his career. क्वालीफायर मार्टिन क्लिजान ने उलटफेर करते हुए फाइनल में शीर्ष वरीय फाबियो फोगनीनी को हराकर म्यूनिख एटीपी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह क्लिजान के करियर का सिर्फ दूसरा एटीपी खिताब है। 10. Indian captain Sunil Chhetri is among the five seniors picked by national football coach Wim Koevermans for the Incheon Asian Games where the rest of the squad would comprise under-23 players. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री राष्ट्रीय फुटबाल कोच विम कोवरमैन्स द्वारा इंचियोन एशियाई खेलों के लिये चुने गये पांच सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी अंडर 23 हैं।
Posted on: Tue, 06 May 2014 06:01:45 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015