TOP - 10 HEADLINES - 16.05.2014 1. A high level Chinese - TopicsExpress



          

TOP - 10 HEADLINES - 16.05.2014 1. A high level Chinese delegation headed by H.E. Mr. Xia Yong, Vice Minister, People’s Republic of China held a bilateral meeting with senior officials of Union Ministry of Urban Development under the chairmanship of Sh. Sudhir Krishna, Secretary. चीन के उपमंत्री एच.ई. श्री जिया योंग की अगुवाई में चीन के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्री सुधीर कृष्णा और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। 2. The fiscal deficit for 2013-14 fiscal may finally turn out to be 4.5 per cent of GDP, a shade lower than what was estimated by Finance Minister P Chidambaram. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए राजकोषीय घाआ जीडीपी का 4.5 प्रतिशत रह सकता है जो वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के अनुमान से कम है। 3. Chinas power consumption rose 5.2 percent in the first four months from a year earlier. चीन में इस साल प्रथम चार महीने में बिजली की खपत साल-दर-साल आधार पर 5.2 फीसदी अधिक रही। 4. An emotional P Chidambaram bid adieu to the Finance Ministry, which he had served thrice, with a promise that he would continue to remain active in public life. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्रालय को अलविदा कहा। इस दौरान वह काफी भावुक दिखे तथा सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने का वायदा किया। 5. The MSCI Global Standard Indices will see the addition of Aurobindo Pharma with effect from May 30. भारतीय औषधि कंपनी इस माह 30 तारीख से मार्गन स्टेन्ले कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) के ग्लोबल स्टैंडर्ड सूचकांक में शामिल कर ली जायेगी। 6. Encouraged by declining inflation, Finance Secretary Arvind Mayaram expressed hope that the trend would continue, but said the government will have to remain cautious about impact of possible deficiency in monsoon. मुद्रास्फीति में नरमी से उत्साहित वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने आ उम्मीद जताई कि यह रकम आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को संभावित कमजोर मानसून के असर के प्रति सतर्क रहना होगा। 7. Six Indian Americans have been felicitated with the prestigious Ellis Island Medal of Honor for the year 2014. भारतीय मूल के छह अमेरिकी लोगों को वर्ष 2014 के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘एलिस आईलैंड मेडल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। 8. Telecom major Bharti Airtel appointed Srikanth Karra as Director — Human Resources — for its India and South Asia operations. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने श्रीकांत कारा को निदेशक :मानव संसाधन: नियुक्त किया है। वह भारत और दक्षिण एशिया का परिचालन कार्य देखेंगे।. 9. Sun Pharma has inked a settlement pact with Novartis Pharmaceutical Corporation over cancer drug Gleevec, paving the way for the Indian drug major to launch a generic version of the medicine in the US market in 2016. सन फार्मा ने नोवार्तिस फार्मास्युटिकल्स कारपोरेशन के साथ कैंसर दवा ग्लीवेक को लेकर कानूनी विवाद के निपटान के लिये समझौता किया है। इससे भारतीय कंपनी कैंसर दवा का जेनेरिक संस्करण 2016 में अमेरिकी बाजार में पेश कर सकेगी। 10. Adani Enterprises expects the work on its AUD 16.5 billion (USD 15.5 billion) coal and rail project in Queensland to kick off next year, and plans to start coal exports to India from 2017. अदाणी इंटरप्राइजेज को आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 16.5 अरब आस्ट्रेलियाई डालर :करीब 15.5 अरब डालर: की लागत वाली कोयला तथा रेल परियोजना पर काम अगले वर्ष शुरू होने की संभावना है और 2017 से भारत से कोयला निर्यात शुरू करने की योजना है।
Posted on: Fri, 16 May 2014 04:54:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015