acts About Delhi and New Delhi: सन् 1912 के पहले - TopicsExpress



          

acts About Delhi and New Delhi: सन् 1912 के पहले नई दिल्ली का अस्तित्व नहीं था। दिसम्बर 1911 में जब अंग्रेजों ने अपनी राजधानी को कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) से दिल्ली स्थानान्तरित किया तो उन्होंने दिल्ली से लगा हुआ “नई दिल्ली” (New Delhi) नामक एक नया शहर बनाने का निश्चय किया। “नई दिल्ली” नामक इस नये शहर बनना 1931 में पूर्ण हुआ और इसी कारण से पहले से बसा हुआ शहर दिल्ली के स्थान पर “पुरानी दिल्ली” कहलाने लगा। 1947 में जब भारत को स्वतंत्रता मिली तो “नई दिल्ली” (New Delhi) को पूर्ण स्वतंत्रता न देकर सीमित स्वतंत्रता दी गई थी। 1956 में दिल्ली केन्द्रशासित प्रदेश बना। नई दिल्ली का नियन्त्रण “नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल” के द्वारा किया जाता है जबकि शेष दिल्ली का नियन्त्रण “म्युनिसिपल कार्पोरेशन, दिल्ली” के द्वारा किया जाता है। दिल्ली का कुतुब मीनार ईंटों से निर्मित संसार की सबसे बड़ी मीनार है। दिल्ली में स्थित खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसालों (spice) का थोक बाजार है।
Posted on: Wed, 24 Jul 2013 05:13:16 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015